हिदुओं का उत्पीड़न रोकने के लिए विहिप ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

VHP writes to the Prime Minister of Bangladesh to stop the persecution of Hindus
हिदुओं का उत्पीड़न रोकने के लिए विहिप ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
हिदुओं का उत्पीड़न रोकने के लिए विहिप ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
अगरतला, 9 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से उनके देश में हिंदुओं के कथित उत्पीड़न और इसकी जांच के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है। यह जानकारी शुक्रवार को परिषद के एक नेता ने दी।

विहिप नेता अभिजीत दत्ता भौमिक ने बताया कि संगठन ने गुरुवार को अगरतला में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग के माध्यम से हसीना को पत्र लिखा है। इसमें हसीना से बांग्लादेश में हिंदुओं की दयनीय स्थिति व संकट पर रोक लगाने व ध्यान देने की अपील की गई है।

विहिप ने गुरुवार देर शाम शहर के बाहरी इलाके में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग कार्यालय पर एक विरोध रैली भी आयोजित की।

दत्ता भौमिक ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि 1947 में बांग्लादेश में हिंदू आबादी 28 फीसदी थी, जोकि अब घटकर मात्र 8.9 फीसदी रह गई है। विहिप द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि हिंदुओं के पूजा स्थल अक्सर बिना किसी उकसावे के असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाते हैं।

--आईएएनएस

Created On :   9 Aug 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story