गणतंत्र दिवस: दोस्तों और परिजनों को खास अंदाज में दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, इन शायरी से जाग उठेगी देशभक्ति

दोस्तों और परिजनों को खास अंदाज में दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, इन शायरी से जाग उठेगी देशभक्ति
  • 26 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाएगा 75वां गणतंत्र दिवस
  • दोस्तों और परिवार को भेजें खास बधाई संदेश
  • पढ़िए गणतंत्र दिवस पर विशेष शायरियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र का पर्व है। इस 26 जनवरी पूरे देश में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए सभी तैयारियां हो गई है। 26 जनवरी 1950 को पूरे देश में संविधान लागू करने के साथ भारत एक गणतांत्रिक देश बन गया। गणतंत्र के केंद्र में गण यानि आम जनता है। देश को सुचारू रूप से चलाते हुए न्याय-व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से संविधान को अस्तित्व में लाया गया। गणतंत्र दिवस पर हम संविधान और उससे जुड़ी जनभावना का उत्सव मनाते हैं। यह त्योहार संपूर्ण देश और देश की जनता का है। भारत के लोकतांत्रिक और गणतांत्रिक मूल्यों को अपने अंदर समाहित करने की कोशिश के साथ 75वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इस खास मौके का जश्न पूरे परिवार और परिचितों के साथ मनाएं। कुछ शायरी के जरिए आप अपने दोस्त, परिवार और परिचितों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। ये शायरी सभी को देशभक्ति भाव से ओत-प्रोत कर देगी -

हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,

याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।

हैप्पी रिपब्लिक डे 2024


मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए

और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए

गणतंत्र दिवस की बधाई


अब भी जिसका खून न खौला, वो खून नहीं पानी है।

जो देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है।।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


भारतीय होने पर करो गर्व

मिलकर मनाओ लोकतंत्र का पर्व

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा

हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा...

हैप्पी रिपब्लिक डे


दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Created On :   25 Jan 2024 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story