UP News: मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर सीएम योगी ने भक्तों से सतर्क रहने की करी अपील, कहा- 'यात्रा को बदनाम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई'

मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर सीएम योगी ने भक्तों से सतर्क रहने की करी अपील, कहा- यात्रा को बदनाम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
  • सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल
  • सीएम योगी ने मेरठ पहुंचकर कांवड़ियों से की अपील
  • यात्रा को भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई का दिलाया विश्वास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर मेरठ पहुंचे हैं। हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों पर सीएम योगी ने पुष्प वर्षा की है। साथ ही सीएम योगी ने यात्रा के समय भक्तों को सतर्क और जिम्मेदारा रहने को भी कहा है। उन्होंने कहा है कि, जहां पर श्रद्धा और भक्ति का माहौल है, वहां पर कुछ लोग इस पवित्र यात्रा को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने कहा

सीएम योगी ने कहा है कि, सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम योगी ने अपील की है कि वे अपने बीच छिपे हुए उपद्रवियों को पहचानें और तुरंत सूचना दें। सीएम योगी ने आगे कहा कि, 'शिव मंगलकारी देवता हैं। कांवड़ यात्रा में सभी भक्तों को एक-दूसरे की परेशानियों का ध्यान रखना चाहिए। हमारा दायित्व है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखें। कोई भी शिव भक्त कानून को अपने हाथ में न ले और किसी भी गलत गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दे।'

सीएम योगी की चेतावनी

सीएम योगी ने लोगों को और कांवड़ यात्रियों को चेतावनी दी है कि 'जो लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। हमारी सरकार कांवड़ यात्रा को भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक मानती है। सभी शिव भक्तों से मेरी विनम्र अपील है कि वे इस पवित्र यात्रा को सफल बनाने में सहयोग करें।'

प्रशासन के इंतजाम

प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए अहम इंतजाम किए हैं। स्वच्छता और सुरक्षा के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं और प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचने से पहले रविवार को ही गाजियाबाद पहुंचे हैं। उन्होंने दूधेश्वरनाथ मंदिर जाकर बीजेपी नेताओं के साथ पूजा-अर्चना की है। सीएम के दौरे को लेकर मंदिर के आसपास सुरक्षा चाक-चौबंद रही। इस दौरान सांसद अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने भी मंदिर में दर्शन किए।

Created On :   20 July 2025 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story