AAP Leaders Resign: दिल्ली की AAP को मिला बड़ा झटका, 13 पार्षदों ने इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, जानें कौन-कौन है शामिल

दिल्ली की AAP को मिला बड़ा झटका, 13 पार्षदों ने इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, जानें कौन-कौन है शामिल
  • दिल्ली की आम आदमी पार्टी को मिला बड़ा शौक
  • 13 पार्षदों ने दिया इस्तीफा
  • नई पार्टी बनाने का किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 13 पार्षदों ने एकसाथ इस्तीफा दे दिया है। हेमचंद गोयल के नेतृत्व में अब थर्ड फ्रंट पार्टी बनने का ऐलान किया है। सभी निगम पार्षद ने इस्तीफा दिया है और 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' बनाने का फैसला ले लिया है। इस पार्टी के लीडर मुकेश गोयल हो सकते हैं।

यह भी पढ़े -स्पेशल रोमांच के हैं शौकीन, तो देश में पहली बार यूपी के जंगलों में शुरू हो चुकी है विस्टाडोम ट्रेन सेवा

AAP के किन पार्षदों ने दिया इस्तीफा?
हेमनचंद गोयल
दिनेश भारद्वाज
हिमानी जैन
उषा शर्मा
साहिब कुमार
राखी कुमार
अशोक पांडेय
राजेश कुमार
अनिल राणा
देवेंद्र कुमार

हिमानी जैन

यह भी पढ़े -भारत में क्लीन एनर्जी स्टार्टअप्स को बूस्ट करने के लिए डीपीआईआईटी और जीईएपीपी ने की साझेदारी

क्या है इसके पीछे की वजह?

मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि, बीते महीने एमसीडी के चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी के राजा इकबाल सिंह मेयर बने थे। उनके सामने इस चुनाव में मनदीप सिंह थे, जिनको हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग बात ये रही थी कि, आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनावों का बहिष्कार किया था। ऐसा माना जा रहा है कि, इस फैसले को लेकर पार्टी के कई सदस्य नाराज थे और अब कई नेता खुलकर इसका बहिष्कार कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता ने क्या बताई वजह?

पार्टी से इस्तीफा देने पर हिमानी जैन का कहना है कि, 'हमने नई पार्टी बनाई है, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के नाम से। हमने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पिछले ढाई साल में निगम में कोई काम नहीं हुआ है जो कि होना चाहिए था। हम सत्ता में थे, फिर भी हमने कुछ भी नहीं किया। हमने नई पार्टी बनाई है क्योंकि हमारी विचारधारा दिल्ली के विकास के लिए काम करना है। हम उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो कि दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी। अब तक 15 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है, वहीं, और भी शामिल हो सकते हैं।'

Created On :   17 May 2025 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story