What Is Ammonium Nitrate: अमोनियम नाइट्रेट की ज्यादा मात्रा से उड़ सकता है चांदनी चौक मार्केट? जानें क्या है केमिकल और कितना खतरनाक?

अमोनियम नाइट्रेट की ज्यादा मात्रा से उड़ सकता है चांदनी चौक मार्केट? जानें क्या है केमिकल और कितना खतरनाक?
लाल किले में धमाके में एक सफेद पाउडर का इस्तेमाल किए जाने की बात कही जा रही है। सफेद पाउडर को कोडवर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में चलिए सफेद पाउडर के बारे में जानते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में स्थित लाल किला के पास हुआ धमाका हुआ है। फरीदाबाद में भी करीब 3 हजार किलो विस्फोटकों को बरामद किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली लाल किला बम धमाके में जिस विस्फोटक पदार्थ का उपयोग हुा है वो अमोनियम नाइट्रेट हो सकता है। सूत्रों का मानना है कि फरीदाबाद में सुबह इस तरह का विस्फोटक बरामद हुआ था, जिसको आतंकी कोड वर्ड में सफेद पाउडर कहा जाता है। अमोनियम नाइट्रेट भफी सफेद रंग का होता है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली लाल किला कबम धमाका करने वाला पुलवामा डॉक्टर उमर मोहम्मद था और वो ही कार भी चला रहा था।

क्या है अमोनियम नाइट्रेट?

अमोनियम नाइट्रेट एक औद्योगिक केमिकल है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर उर्वरकों और उत्खनन एवं खनन में विस्फोटक के तौर पर किया जाता है। ये एक ऑक्सीडाइजिंग एजेंट है बिना कॉन्टामिनेशन और उचित तरह से जुटाया जाए तो सुरक्षित माना जा सकता है। अगर अमोनियम नाइट्रेट अगर लीक हो जाता है तो आसपास के चांदनी चौक जैसे मार्केट तक तबाह हो सकता है।

कब हो सकता है भारी विस्फोट?

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमोनियम नाइट्रेट की बड़ी मात्रा अगर ज्यादा तापमान के संपर्क में आती है तो जबरदस्त विस्फोट हो सकता है। इसके अलावा, अगर इस केमिकल को बड़े ईंधन टैंकों के पास, भारी मात्रा और कम हवा के साथ रखा जाए तो भी भारी विस्फोट हो सकता है।

अमोनियम नाइट्रेट में नहीं निकलता है धुआं?

जानकारी के मुताबिक, अगर आप अमोनियम नाइट्रेट को विस्फोटक बनाते हैं तो आपको भूरा धुआं नहीं मिलना चाहिए। इससे ही पता चल जाता है कि ऑक्सीजन का संतुलन बिल्कुल भी सही नहीं था।

अमोनियम नाइट्रेट से कैसे बन सकता है बम?

अमोनियम नाइट्रेट से बम बनाने के लिए कई और भी पदार्थों का इस्तेमाल होता है। इसका उपयोग 1990 के दशक में लंदन में आयरिश रिपब्लिकन आर्मी की तरफ से किया गया था। इसके बाद 1995 और 2002 में भी बड़ा बम धमाका हुआ था जिसमें अमोनियम नाइट्रेट शामिल था।

Created On :   11 Nov 2025 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story