उत्तरप्रदेश: सुल्तानपुर के रामचेत मोची का निधन, राहुल गांधी ने परिजनों से की बात, शोक संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का दिया भरोसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में रामचेत मोची का कैंसर और TB की गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया। रामचेत के निधन की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता ने सुबह-सुबह उनके बेटे राघवराम से मोबाइल पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके लिए राहुल गांधी ने अमेठी और सुल्तानपुर से कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल को उनके घर भेजकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। आपको बता दें ये वहीं रामचेत मोची है, जिसकी चर्चा बिहार विधानसभा इलेक्शन में खूब हुई थी। कांग्रेस नेता व लोकसभा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनावी मंचों से इनका जिक्र किया था।
रामचेत मोची पिछले वर्ष तब सुर्ख़ियों में आए थे, जब विचाराधीन एक केस में सुल्तानपुर आए राहुल गांधी का काफिला अचानक उनकी गुमटी पर रुक गया था। रामचेत और राहुल गांधी की मुलाकात 2024 में सुल्तानपुर स्थित उनकी दुकान पर हुई थी। राहुल गांधी ने उनकी शॉप पर काफी देर तक बैठे रहे थे। मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने उनसे उनके व्यवसाय के बारे में जाना और रामचेत से बातचीत की। राहुल गाँधी ने जूता-चप्पल सिलाई का गुण सीखा और बाद में उन्हें एक अत्याधुनिक सिलाई मशीन और रॉ मैटेरियल भिजवाकर उनके व्यापार को बढ़ाने में हेल्प की। राहुल ने उन्हें अपने दिल्ली आवास पर भी बुलाया था। जहां राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात करवाई।
आपको बता दें कि सुल्तानपुर के कूरेभार थानाक्षेत्र के ढेसरुआ गांव के निवासी रामचेत मोची कैंसर और टीबी की बीमारी से पीड़ित थे। आज सुबह उनका निधन हो गया। आपको बता दें रामचेत की बीमारी का पता चलने पर राहुल गांधी ने प्रयागराज के कैंसर हॉस्पीटल में उनका इलाज करवाना शुरू किया था।
Created On :   11 Nov 2025 3:51 PM IST












