दिल्ली में विस्फोट के बाद: फरीदाबाद में पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी, हजार से अधिक पुलिसकर्मी शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फरीदाबाद में पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी किया है। अल फलाह मेडिकल कॉलेज में भी सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्च ऑपरेशन में एक हजार से अधिक पुलिस कर्मचारी शामिल है। आपको बता दें दिदिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर बड़ा धमाका हुआ। इसमें अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हैं। धौर्य और फतेहपुर तगा में पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही है।सुरक्षा के चलते लाल किले मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है। गेट न,1 और 4 को बंद किया गया है। लाल किला 13 नवंबर तक बंद किया गया है।
जांच एजेंसियों के अनुसार दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट में कार का इस्तेमाल किया गया। एजेंसियों से मिले फीड़बैक के अनुसार आत्मघाती दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं। पुलिस घटनास्थल से बरामद कार में मिले शव का डीएनए टेस्ट करवाएगी। फरीदाबाद में भारी मात्रा में बरामद अमोनियम नाइट्रेट केस में जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस समेत दूसरी एजेंसियां डॉ. मोहम्मद की तलाश कर रही थी।बताया जा रहा है कि उमर मोहम्मद कश्मीर का रहने वाला है।
Created On :   11 Nov 2025 10:36 AM IST












