Jharkhand Assembly By-election 2025: कल होंगे झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव, राज्य मुख्य चुनाव आयुक्त ने तैयारियों के लेकर दी ये जानकारी

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। इसको लेकर राज्य मुख्य चुनाव आयुक्त (CEO) रवि कुमार ने सोमवार को तैयारियों के लेकर जानकारी साझा की है। आयुक्त ने बताया कि इस सीट पर 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए है। होने वाले मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं। हालांकि, यह मुकाबला मुख्य रूप से देखा जाए तो बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के इर्द गिर्द हो सकता है।
इस चुनाव में सत्ताधारी पार्टी JMM ने रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि बीजेपी की तरह से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन मैदान में उतरे हैं।
मतदान वाले दिन ऐसी रहेगी व्यवस्था
चुनाव आयुक्त ने बताया कि 11 नवंबर को मतदान केंद्र पर सुबह 7 से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। इस उपचुनाव के लिए 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने आगे कहा, "मतदान दलों को सोमवार को उनके केंद्रों पर भेज दिया गया है और वे शाम तक कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे।" उन्होंने यह भी कहा, "निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वेबकास्टिंग के जरिए उन पर नजर रखी जा रही है।" इस उपचुनाव में 1.31 लाख महिलाओं समेत 2.56 लाख से ज्यादा वोटर्स अपना मतदान करेंगे। जिनकी मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
इस वजह से हो रहा उपचुनाव
झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक रामदास सोरेन ने 15 अगस्त को अंतिम सांस ली थी। वे घाटशिला विधानसभा सीट का प्रतिनिधि कर रहे थे। उनका निधन हो जाने से यह सीट रिक्त हो गई थी। इस वजह से उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
Created On :   10 Nov 2025 7:11 PM IST












