बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बिहार-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा ,मधुबनी के मतदाताओं को मुहैया कराई गई अतिरिक्त सुरक्षा

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बिहार-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा ,मधुबनी के मतदाताओं को मुहैया कराई गई अतिरिक्त सुरक्षा
इंडो-नेपाल सीमा को चुनाव से 72 घंटे पहले ही सील कर दिया गया था और सभी बॉर्डर पोस्टों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सीमा पर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद बिहार-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान है, इस मतदान के मद्देनजर मधुबनी जिले के जयनगर, लौकहा और मधवापुर सहित पूरी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों को केवल पहचान पत्र दिखाने पर ही मतदान के लिए प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।

आपको बता दें विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहले से ही दोनों देश के बॉर्डर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद बॉर्डर पर अब हाई अलर्ट कर दिया है। वोटिंग के चलते यहां सुरक्षा और अधिक सख्त कर दी गई है। सीमा पर तैनात सुरक्षा बल हर आने-जाने वाले की सघन जांच कर रहा हैं।

एसएसबी के कमांडेंट गोविंद भंडारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा अलर्ट और अधिक तेज कर दिया है। एसएसबी अधिकारी ने आगे कहा कि इंडो-नेपाल बॉर्डर को चुनाव से 72 घंटे पहले ही सील कर दिया गया था और सीमा की सभी पोस्टों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सीमा पर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है।

Created On :   11 Nov 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story