बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 122 सीटों पर मतदान,आज ईवीएम में कैदी होगी 12 मंत्रियों की किस्मत

122 सीटों पर मतदान,आज ईवीएम में कैदी होगी 12 मंत्रियों की किस्मत
बिहार विधानसभ चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान थोड़ी देर में समाप्त हो जाएगा। 1302 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इनमें 12 मंत्री भी शामिल है

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभ चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान थोड़ी देर में समाप्त हो जाएगा। 1302 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इनमें 12 मंत्री भी शामिल है, जिनके भाग्य का फैसला आज वोटर्स कर रहे है। जानिए आज की ये हॉट सीट रही।

बेतिया से बीजेपी की रेणु देवी बिहार में डिप्टी सीएम बनने के बाद चर्चा में आई थीं। झंझारपुर से बीजेपी के नीतीश मिश्रा , फुलपरास से जेडीयू की शीला कुमारी मंडल , सुपौल से जेडीयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव चुनावी मैदान में है, छातापुर से बीजेपी के नीरज कुमार सिंह बबलू, धमदाहा से जेडीयू की लेशी सिंह , गया टाउन से बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार ,चकाई से जेडीयू के सुमित कुमार सिंह, सिकटी से बीजेपी के विजय कुमार मंडल,अमरपुर से जेडीयू के जयंत राज, चैनपुर से जेडीयू के मो. जम़ा खान चुनावी मैदान में है। आपको बता दें दोपहर तीन बजे करीब 60 फीसदी मतदान हो गया।

Created On :   11 Nov 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story