Delhi Blast Updates: कार ब्लास्ट से ठीक पहले की तस्वीर दिल्ली पुलिस ने की जारी, करीब तीन घंटे तक इस मस्जिद में थी खड़ी, महज 4 मिनट में धमाका

कार ब्लास्ट से ठीक पहले की तस्वीर दिल्ली पुलिस ने की जारी, करीब तीन घंटे तक इस मस्जिद में थी खड़ी, महज 4 मिनट में धमाका
ब्लास वाली कार 10 नवंबर की दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर लाल किले के पार स्थित मुगलकालीन सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में गई थी। जिसके बाद वह कार यहां पर करीब 3 घंटे तक खड़ी रही। शाम को जब गाड़ी पार्किंग से बाहर निकल रही थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली को दहला देने वाला एक कार ब्लास्ट सोमवार शाम को हुआ है। इस मामले की जांच की गई तो खुफिया एजेंसियों को आतंकी हमले का पुख्ता शक है। इस धमाके को फिदायनी अंदाज में i20 कार में विस्फोटक लगाकर धमाका किया गया है। यह धमाका लाल किले के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस मार्ग ट्रैफिक सिन्गल पर हुआ है। उस वक्त शाम के घड़ी में 6.52 बज रहे थे। इस कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं। लेकिन, धमाके के पहले यह कार तीन घंटे तक एक मस्जिद की पार्किंग में खड़ी थी, जो महज चार मिनट में ही एक जोरदार धमाके की शिकार हो गई।

चार मिनट में हुई कार धमाके का शिकार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने धमाके वाली जगह के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालाना शुरू किया तो इसमें कार को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। यह कार 10 नवंबर की दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर लाल किले के पार स्थित मुगलकालीन सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में गई थी। जिसके बाद वह कार यहां पर करीब 3 घंटे तक खड़ी रही। शाम को जब गाड़ी पार्किंग से बाहर निकल रही थी उस वक्त 6 बजकर 48 मिनट हो रहे थे। यहां से निकले के बाद कार 6 बजकर 52 मिनट पर धमाके का शिकार हो गई। यानी महज 4 मिनट में जोरदार धमाक हो गया। जिससे सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की नींद उड़ी हुई हैं।

मस्जिद की पार्किंग में कार के अंदर विस्फोटक प्लांट

धमाके वाली कार करीब तीन घंटे तक मस्जिद की पार्किंग में रुकी। इससे जांच एजेंसियों को शक हो रहा है कि मस्जिद की पार्किंग में कार के भीतर विस्फोटक प्लांट किया गया हो। धमाके से ठीक पहले वाली तस्वीर दिल्ली पुलिस ने साझा कर दी है, जिसमें कार सुनहरी मस्जिद के पास वाली सड़क पार जाती हुई स्पष्ट दिखाई दे रही है। फिलहाल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार ब्लास्ट के सभी एंगल की तलाशी कर रही है। अगर यह आतंकी घटना निकलती है तो इसकी पूरी परतें खुलकर सामने आएगी।

Created On :   11 Nov 2025 4:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story