Delhi Blast Updates: दिल्ली विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा! धमाके वाली कार को खरीदने में किए गए फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल, क्या हाथ लगें पुलिस को कार से जुड़े सबूत?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम को एक धमाकेदार विस्फोट हुआ। इस ब्लास्ट का कनेक्शन पुलवाला से बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस कार में ब्लास्ट हुआ है, वह पुलवामा के रहने वाले तारिक की बताई जा रही है।
इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री ने जानकारी दी है कि लाल किले के पास सुभाष मार्ग के ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ है। इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री मंगलवार आज एक बैठक करेंगे।
विस्फोट वाली कार के डॉक्यूमेंट में हेराफेरी
इस विस्फोट के बाद पुलिस ने धमाके वाली कार की जांच की तो शुरुआत में पता चला की वह सलमान के नाम पर आरटीओ में रजिस्टर्ट है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस आरटीओ से गाड़ी के बारे में जानकारियां जुटा रही है। इससे असली मालिक तक पहुंचने में आसानी होगी। जिस गांड़ी में धमाका हुआ है, उसका नंबर HR26 गुरुग्राम का बताया गया है। जांच में पता चला है देवेंद्र ने इस कार को हरियाणा के अंबाला में किसी व्यक्ति को बेच दी थी। यह भी बताया जा रहा है कि इस खरीद-फरोख्त में फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़े -दिल्ली धमाके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख, तेजस्वी समेत कई नेताओं ने व्यक्त कीं संवेदनाएं
अलर्ट मोड़ में सुरक्षा एजेंसियां
लाल किले के नजदीक हुए जोरदार विस्फोट में सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के सभी प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सीआईएसएफ ने बताया, "लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक वाहन में हुए विस्फोट के मद्देनजर, दिल्ली मेट्रो, लाल किला, सरकारी इमारतों और आईजीआई एयरपोर्ट सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सीआईएसएफ की ओर से सुरक्षित प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जवानों को तैयार रखा गया है।"
Created On :   11 Nov 2025 1:50 AM IST












