मणिपुर महिला मामले में सुको में सुनवाई, कोर्ट ने स्वत लिया था संज्ञान
- मणिपुर हिंसा मामले की टॉप कोर्ट में सुनवाई
- 28 जुलाई को होनी थी सुनवाई
- कोर्ट ने मणिपुर महिला मामले को स्वत लिया संज्ञान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर महिला मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करेगा। साथ ही टॉप कोर्ट भीड़ द्वारा दो महिलाओं से की गई अभद्रता वीडियो से संबंधित मामले की सुनवाई को स्थानांतरित करने के केंद्र सरकार के अनुरोध पर आज विचार करेगा। इस आपको बता दें मणिपुर महिला मामले को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया था और कोर्ट ने इसे बेहद असंवैधानिक बताया था। हालांकि इससे पहले की सुनवाई में उच्चतम न्यायालय ने अगली सुनवाई 28 जुलाई को तय करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों से स्पष्टीकरण मांगा था और यह सुनिश्चित करने को कहा था कि ऐसी घटनाएं रिपीट न हों। मणिपुर हिंसा मामले में 28 को सुनवाई होनी थी, लेकिन सीजेआई के खराब स्वास्थ्य के कारण सुनवाई को टाल दिया था। मामले की सुनवाई कर रही पीठ में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के साथ न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल हैं। बैंच एक नई याचिका पर भी सुनवाई करेगी जो सीधे तौर पर मणिपुर की 4 मई की घटना से जुड़ी है।
आपको बता दें मणिपुर में हिंसा के दौरान भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाया था, कुछ दिन पहले ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था। मामला 4 मई का बताया जा रहा है, करीब तीन महीने तक मणिपुर पुलिस मामले से बचती रही। वीडियो को लेकर देशभर में आक्रोश है। संसद में भी मानसून सत्र की शुरुआत से हंगामा जारी है। हालांकि बीजेपी ने मामले की कड़े शब्दों में निंदा की।
Created On :   31 July 2023 10:18 AM IST