IND-PAK तनाव: पाकिस्तान ने भारत पर किया हमास-स्टाइल का अटैक, भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराई मिसाइलें

पाकिस्तान ने भारत पर किया हमास-स्टाइल का अटैक, भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराई मिसाइलें
  • पाकिस्तान का भारत पर किया हवाई हमला हुआ नाकाम
  • 8 जगहों पर मिसाइल से किया था अटैक
  • भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हमला किया नाकाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से गुरुवार देर शाम भारत के सीमावर्ती शहरों में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। हालांकि इन हमलों को भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की 8 मिसाइलों और 5 फाइटर जेट्स को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिया है। पाकिस्तान की तरफ से किए गए इस नाकाम हमले से हमास की ओर से साल 2023 में इजराइल पर किए गए मिसाइल अटैक की याद ताजा हो गईं। दरअसल, हमास ने उस समय ये अटैक इजराइल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम को फेल करने के लिए किया था।

पाकिस्ता की ओर से जम्मू-कश्मीर के सांबा और अरनिया समेत अन्य स्थानों पर आठ मिसाइलें दागी गई थीं। हालांकि पड़ोसी मुल्क के इस हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। एस-400 ने सभी मिसाइलों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया और बड़ा नुकसान होने से रुक गया।

भारत के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा पाकिस्तान की मिसाइलों को नष्ट करने वाला दृश्य बिल्कुल वैसा ही था जैसा हमास की तरफ से इजरायल पर किए गए हमलों के समय देखा गया था। सुरक्षा विशेषज्ञ के मुताबिक पाकिस्तान की सेना अब फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास की तरह हमले कर रहा है।

बता दें कि पिछले महीने ही पीओके में पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई और हमास के आतंकवादी ग्रुप के बीच मुलाकात हुई थी जो इस प्रकार की उकसावे की कार्रवाइयों के पीछे एक सशक्त गठजोड़ का संकेत देती है।

भारत ने पाकिस्तान का AWACS विमान गिराया

पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को मार गिराया। AWACS ने नष्ट होने की वजह से पाकिस्तान की हवाई निगरानी और संचार समन्वय प्रणाली को बड़ा झटका लगा है।

Created On :   9 May 2025 1:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story