IND-PAK तनाव: भारतीय सेना की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में पाक का AWACS एयर डिफेंस सिस्टम हुआ तबाह, जानें कितना था मजबूत?

- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल
- इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम ध्वस्त
- पाकिस्तान की नींदे हैं उड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनातनी देखने को मिल रही है। 8-9 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है। साथ ही पाकिस्तान से दागी गई सभी मिसाइलों को रोका है और मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान के कराची, सियालकोट, लाहौर पर कई सारे धमाके किए गए हैं।
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरा का पूरा ध्वस्त हो चुका है और पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। पहले भारत ने पाकिस्तान के लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को तहस-नहस कर दिया है। वहीं, अब इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम AWACS को भी नेस्तनाबूत कर दिया है। इससे ही पाकिस्तान की नींदें उड़ी हुई हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या है AWACS और ये कितना मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम था।
क्या है पाकिस्तान का AWACS?
पाकिस्तान के AWACS की बात करें तो, इसका पूरा नाम एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम होता है। ये एक तरह का विमान होता है। इसका काम होता है बहुत ही दूर तक अपने दुश्मनों के फाइटर जेट्स, ड्रोंस, मिसाइल को मार गिराना होता है। कई बार ये सिस्मट जमीन पर भी हो रही एक्टिविटीज को भी इंटरसेप्ट करके सिग्नल भेजता है। इसकी सबसे बड़ी ताकत होती इसका रेडार सिस्टम, वो सिस्टम सैकड़ों किलोमीटर तक दुश्मन की एक्टिविटीज पर नजर रखता है। ये दुश्मनों की पहचान करके अपने लड़ाकू विमानों को उनकी दिशा और स्थिति की सही जानकारी देता है। इससे दुश्मनों की तरफ से हो रहे हमले को रोक दिया जाता है।
जंग में होते हैं सहायक
किसी भी देश के लिए जंग की स्थिति में AWACS काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। ये विमान हवा में उड़ते हुए दुश्मन की स्थिति का पता लगाकर दुश्मन को अपना निशाना बनाने में सक्षम होते हैं। AWACS की तरफ से मिले सिग्नल और डेटा का इस्तेामाल करके दुश्मन की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहे हथियारों की भी पहचान हो सकती है। जो कि जंग के समय दुश्मनों के लिए परेशानी बनता है।
कैसे किया भारतीय सेना ने AWACS को तबाह?
AWACS सिस्टम की कमजोरी के बारे में जानें तो इसकी सबसे बड़ी कमजोरी इसका आकार है, क्योंकि लड़ाकू विमानों की तरह इसका फुर्तीला ना होना और इसकी कम स्पीड इसको स्लो बनाती है। भारत ने दुश्मन देश के इस सिस्टम की कमजोरी को ही निशाना बनाया है। कम रफ्तार और कम फुर्तीलेपन के चले इस सिस्टम को लंबी दूरी तक मिसाइलों से खत्म किया जा सकता है। भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम इस काम के लिए बहुत ही ज्यादा तेज है। ऐसे में जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने अपने S-400 से पाकिस्तान के AWACS पर निशाना साधा है।
Created On :   9 May 2025 10:09 AM IST