Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर जेडीयू चीफ जीएम शाहीन का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान को साफ करना पूरी दुनिया की मजबूरी

- जम्मू-कश्मीर जेडीयू चीफ जीएम शाहीन का बड़ा बयान
- कहा- आतंकवादी को इस्लाम से बेदखल कर दें
- कहा- पाकिस्तान को साफ करना पूरी दुनिया की मजबूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के जेडीयू चीफ जीएम शाहीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि वो (आतंकवादी) मुस्लिम नहीं हैं क्योंकि, कुरान और इस्लाम में किसी की जान लेने की इजाजत नहीं है। जिन लोगों ने मारा है वो मुस्लिम नहीं हैं। पाकिस्तानी लोगों को गिनती मुसलमानों में कैसे कर सकते हैं? जो दुनिया के मौलाना और उलेमा हैं, उनको चाहिए कि इनको इस्लाम से बेदखल कर दें।
खूब बरसे जेडीयू नेता
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- आप (बिलावल भुट्टो) सबूत मांगते हैं। हम 35 सालों से हर महीने हम यहां सबूत दे रहे हैं। जब अजहर मसूद को छोड़ना पड़ा तो वो कौन था? एक अजहर मसूद क्या, हमने आज तक हजारों सबूत दे दिए। वो लोग कौन हैं? थोड़ी भी शर्म होती तो बीस साल पहले पाकिस्तान में इन चीजों को बैन कर दिया गया होता। आप उनको गिरफ्तार करते। आप उनको जेल भेजते लेकिन आपने उनको सपोर्ट किया।
क्या दुनिया को पहलगाम हमले के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए? इस पर उन्होंने कहा- अमेरिका में हमला करने वाला पाकिस्तान के अंदर छुपा। दुबई में हमला करने वाला पाकिस्तान के अंदर छुपा। रूस और ब्रिटेन में अटैक किया। उनकी जड़ पाकिस्तान में लगी हुई हैं। इस वक्त पूरी दुनिया को सामने आने की जरूरत है। पाकिस्तान को साफ करना पूरी दुनिया की मजबूरी है।
पाकिस्तान पर निशाना
पाकिस्तान को लेकर जीएम शाहीन ने आगे कहा- आपने चुन चुनकर अपने सिपाहियों को बॉर्डर क्रॉस करके जम्मू कश्मीर भेज दिया और यहां पर टारगेट किलिंग कर दी। इनकी पॉलिसी रही है इंडिया को टारगेट करना और आतंकवाद को सपोर्ट करना। जिस आदमी ने अमेरिका में टारगेट किलिंग की टावर पर जाकर, वो कहां छिपा? उसको अमेरिका ने कहां पकड़ा? ये तो देखने वाली बात है।
Created On :   2 May 2025 6:19 PM IST