Rajya Sabha Seat Election 2025: जम्मू-कश्मीर और पंजाब की राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें कबसे होने वाले हैं चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है। पंजाब की 1 और जम्मू-कश्मीर की 4 सीटों पर 24 अक्टूबर को चुनाव होंगे। इस चुनाव की काउंटिंग भी 24 अक्टूबर को ही होगी। चुनाव से जुड़ी हुई अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी की जाएंगी। चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार अपने नामांकन 13 अक्टूबर तक दाखिल करवा सकते हैं। लेकिन ऐसा कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार 6 अक्टूबर तक अपने नामांकन दाखिल करवा लें। इन नामांकन की जांच 14 अक्टूबर को की जाएगी। ऐसा करने से सभी जरूरी कागजात और योग्यता की पुष्टि हो पाएगी। बता दें, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर तय की गई है।
क्या है वोटिंग करने का समय?
वोटिंग करने के समय के बारे में जानें तो, मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया जा सकता है। वोटर्स को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर वोट करना होगा। वोटों की गिनती उस दिन ही शाम को 5 बजे से शुरू हो जाएगी और जल्द से जल्द परिणाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
चुनाव आयोग का क्या है कहना?
चुनाव आयोग का कहना है कि, वोट और काउंटिंग पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तरह से होगी। इस चुनाव के परिणाम राज्यसभा में सीटों के संतुलन को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए ही सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव बहुत ही अहम हो सकता है। सभी ने अभी से अपनी कमर कस ली है और रणनीतियां तेज कर दी हैं।
चुनाव आयोग ने दी अहम जानकारी
By-election announced for 1 Rajya Sabha seat from Punjab. Voting and counting to be held on October 24th. The seat was vacant after the resignation of MP Sanjeev Arora in July. pic.twitter.com/acHIImqPwE
— ANI (@ANI) September 24, 2025
Created On :   24 Sept 2025 1:56 PM IST