Bihar Election 2025: 'हमने RJD से कहा था कि हमें मंत्री पद...' असदुद्दीन ओवैसी ने गठबंधन वाली बात को लेकर दिया बड़ा बयान

हमने RJD से कहा था कि हमें मंत्री पद... असदुद्दीन ओवैसी ने गठबंधन वाली बात को लेकर दिया बड़ा बयान
हमने RJD से कहा था कि हमें मंत्री पद भी नहीं चाहिए। अब इससे बड़ी दरियादिली क्या हो सकती है? लेकिन, उन्होंने हमारे विधायकों को खरीद लिया। चलिए, जाने दीजिए। हम अपना काम करते रहेंगे।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। अब AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गठबंधन वाली बात को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओवैसी का कहना है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पर हमेशा आरोप लगे कि वह किसी भी राजनीति संगठन से गठबंधन नहीं करना चाहती है। लेकिन, यह झूठ बात है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अख्तरुल इमान ने राजद चीफ लालू यादव को दो बार लेटर लिखा है। उनके अलावा उनके बेटे तेजस्वी यादव को एक बार चिट्ठी लिखी थी। इसमें मांग की गई थी कि AIMIM पार्टी को इंडिया गठबंधन में जोड़ लिया जाए और केवल छह सीटों पर चुनाव लड़ने की बात रखी गई थी। इसके बावजूद भी राजद ने हमारी पार्टी के चार विधायकों को तोड़ लिए थे।

हमारे विधायकों को खरीद लिया

AIMIM चीफ ने बताया, "हमने RJD से कहा था कि हमें मंत्री पद भी नहीं चाहिए। अब इससे बड़ी दरियादिली क्या हो सकती है? लेकिन, उन्होंने हमारे विधायकों को खरीद लिया। चलिए, जाने दीजिए। हम अपना काम करते रहेंगे।" उन्होंने आगे बताया, "अख्तरुल इमान ने जनता और मीडिया के सामने गठबंधन की बात खुले तौर पर कही थी। अब यह उन पर है कि वे गठबंधन करेंगे या नहीं। लेकिन, इतना याद रखिए, नतीजे आने के बाद रोना मत।"

बीजेपी से नहीं होगी लड़ाई

उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को इंडिया गठबंधन में जगह नहीं मिलती है तो उनकी लड़ाई बीजेपी से नहीं बल्कि राजद और कांग्रेस से भी रहेगी। "क्योंकि बेईमानी से हमारे चार विधायकों को खरीद लिया गया। अंग्रेजी में कहते हैं - द बॉल इज इन देयर कोर्ट नाऊ।" उन्होंने यह भी कहा है कि आगामी चुनाव में हमारी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, ये तो समय आने पर ही बताया जाएगा।

हैप्पी बर्थडे पोस्टर लेकर निकले

असदुद्दीन ओवैसी ने पोस्टर विवाद पर कहा, "अगर कोई ‘I Luv PM’ या ‘I Luv नीतीश कुमार’ लिखेगा तो क्या कार्रवाई होगी? मैं मुसलमान हूं क्योंकि मोहम्मद साहब की वजह से मुसलमान हूं। हम अल्लाह को इसलिए मानते हैं क्योंकि मोहम्मद ने सिखाया है। मोदी जी के जन्मदिन पर लोग ‘हैप्पी बर्थडे’ के पोस्टर लेकर निकले, तब किसी को दिक्कत नहीं हुई। फिर मोहम्मद साहब से मोहब्बत जताने में गैरकानूनी क्या है? सिर्फ शैतान ही उनसे नफरत करता है।"

Created On :   24 Sept 2025 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story