Leh GenZ Protest: लेह लद्दाख में अपनी मांगों को लेकर जेन जी ने किया भारी विरोध प्रदर्शन, बीजेपी कार्यालय में भी लगाई आग, जानें क्या हैं ताजा हालात

लेह लद्दाख में अपनी मांगों को लेकर जेन जी ने किया भारी विरोध प्रदर्शन, बीजेपी कार्यालय में भी लगाई आग, जानें क्या हैं ताजा हालात
लेह में जेन जी अपनी मांगों को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने लद्दाख के लोगों की मांगों पर चर्चा करने के लिए 6 अक्टूबर को बैठक बुलाई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेह-लद्दाख में युवाओं ने भारी प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बुधवार को ये विरोध प्रदर्शन और भी ज्यादा हिंसक हो गया है। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बीजेपी कार्यालय में भी आग लगा दी है। साथ ही पत्थरबाजी कर रहे हैं और पुलिस के वाहनों को भी आग लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी राज्य का दर्जा और लद्दाक के संवैधानिक अधिकारों की मांग कर रहे हैं। स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी तो पुलिस ने प्रदर्शन की जगह ज्यादा से ज्यादा पुलिसबल की तैनाती की है। हालांकि, स्थिति नियंत्रण में है लेकिन मांगों को लेकर अभी भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है और सभी अड़े हुए हैं।

प्रदर्शनकारियों की क्या है मांग?

बता दें, प्रदर्शनकारी लद्दाख के लिए राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। साथ ही वे भूख हड़ताल भी कर रहे है्ं। अपने राज्य की मांग पर अड़े रहने के लिए आज पूर्ण बंद ऐलान कर दिया है। जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षक सोनम वांकचुक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि, बीजेपी को आगामी हिल काउंसिल चुावों से पहले ही लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करना होगा और अपना वादा पूरा करना होगा।

सीआरपीएफ के वाहन में लगी आग

इस अफरा-तफरी के बीच ही सीआरपीएफ के एक वाहन में भी आग लगा दी गई थी और इसके बाद ही सुरक्षाबलों को पूरे इलाके में फैलाकर तैनाती बढ़ा दी गई। प्रदर्शनकारियों में से कई युवा छात्र थे और उन्होंने लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की और नारेबाजी की।

लद्दाख के प्रतिनिधियों के साथ होगी बैठक

बता दें, बीते कुछ समय से इस तरह की कई झड़प हुई हैं। बुधवार को स्थानीय लोगों ने अपनी मांगों को रखा और लद्दाख बंद का भी ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने लद्दाख के लोगों की मांग पर चर्चा करने के लिए 6 अक्टूबर को लद्दाख के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई है। जिसमें सभी अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

Created On :   24 Sept 2025 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story