Congress CWC Meeting In Bihar: पटना में CWC की बैठक हुई शुरू, कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, मल्लिकार्जुन ने कहा- 'बीजेपी फिर से समर्थन देकर बिहार में एनडीए सरकार बनाई'

पटना में CWC की बैठक हुई शुरू, कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, मल्लिकार्जुन ने कहा- बीजेपी फिर से समर्थन देकर बिहार में एनडीए सरकार बनाई
बिहार में पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। इस बैठक में कई अहम नेता भी मौजूद हैं। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अकेले ही पटना पहुंचे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी पार्टी के नेताओं ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच बिहार में पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की है। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के अहम नेता भी मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी के अलग-अलग सीएम, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल थे। कांग्रेस राहुल गांधी पटना पहुंचकर मीटिंग में शामिल हुए हैं।

इस बैठक में कौन-कौन शामिल?

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने सदाकत आश्रम में झंडा फहराया। साथ ही इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सचिन पायलट, रमन सिंह, जयराम रमेश, भक्त चरण दास के अलावा अन्य मुख्य नेता शामिल थे।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीटिंग में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, हम ऐसे समय में एक साथ मिल रहे हैं कि जब भारत अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय दोनों ही स्तरों पर बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो भी परेशानियां देखने को मिली हैं, वे पीएम मोदी और उनकी सरकार की कूटनीतिक विफलता की वजह से देखने को मिल रहा है। जिन दोस्तों पर पीएम मोदी गर्व करते हैं, वे ही आज भारत को भारी परेशानियों में डाल रहे हैं।

नीतीश कुमार पर खड़गे का क्या है कहना?

खड़गे ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, बीजेपी ने जनवरी 2024 में नीतीश कुमार को फिर से समर्थन देकर बिहार में एनडीए सरकार बनाई है। नीतीश सरकार ने प्रदेश में विकास का भी वादा किया था लेकिन बिहार की अर्थव्यवस्था बहुत ही ज्यादा पिछड़ रही है। डबल इंजन सरकार का वादा तो बिल्कुल ही खोखला साबित हुआ है।


Created On :   24 Sept 2025 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story