Manish Tiwari News: जेन जी और नेपो किड्स पर मनीष तिवारी की पोस्ट को लेकर सियासी हलचल, बीजेपी ने राहुल गांधी से जोड़ा पोस्ट तो नेता को देनी पड़ी सफाई, जानें क्या कहा?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में जगह-जगह राजनीति को लेकर बवाल देखने को मिल रहा है। कहीं पर प्रोटेस्ट हो रहा है तो कहीं पर ज्यादा ही बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर ही कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उनके उस पोस्ट के बाद से ही राजनीतिक बहस छिड़ गई है। बीजेपी ने उनके पोस्ट पर निशाना साधते हुए कहा है कि, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को घेरा है। इसके बाद जब बात बढ़ गई तो मनीष तिवारी ने खुद ही सफाई दी है।
मनीष तिवारी ने क्या कहा?
मनीष तिवारी का कहना है कि, जनरेशन एक्स, वाई, जी को अब किसी भी विशेषाधिकार स्वीकार्य नहीं है। जुलाई 2023 में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, जुलाई 2024 में बांग्लादेश में शेख हसीना, सितंबर 2025 में नेपाल में केपी शर्मा ओली और फिलीपींस में फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों ने इन पर अपनी छाप छोड़ दी है। उन्होंने आगे कहा कि, सोशल मीडिया ट्रेंड्स ने वंशवाद को खत्म करके रख दिया है या तो चुनौती दे रहे हैं।
बयान पर छिड़ा विवाद
बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी ने उनके इस बयान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी जोड़ा है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा है कि, जी-23 बागी गुट के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी भारतीय राजनीति के सबसे बड़े नेपो किड राहुल गांधी को घेरे में ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, जेन जी को तो छोड़ ही दीजिए, कांग्रेस ने अपने भी उनकी राजनीति से तंग आ गए हैं। अब विद्रोह तो अंदर से ही हो रहा है।
कांग्रेस नेता ने दी सफाई
जब मामला बढ़ने लगा तो कांग्रेस नेता ने खुद सफाई दी है। मनीष तिवारी ने पोस्ट में बीजेपी की प्रतिक्रिया को खारिज करते हुए कहा है कि, मैं बस यही चाहता हूं कि कुछ लोग जिंदगी में आगे बढ़ें। इस बहस को कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक घमासान तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए।
Created On :   23 Sept 2025 5:57 PM IST