CWC Meeting In Patna: बिहार में पहली बार होने जा रही है CWC की बैठक, राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे समेत ये अहम नेता होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इस साल के आखिर में ही बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर अभी ही सबने अपनी कमर कस ली है। सभी पार्टियों ने अलग-अलग रणनीतियों पर काम कर रही है। राहुल गांधी ने पूरे बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की थी और अब पहली बार पटना में राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पार्टी के सभी अहम नेता शामिल होने वाले हैं।
बैठक में कौन-कौन होगा शामिल?
इस बैठक में शामिल होने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी सुबह ही पटना के लिए रवाना हो गए थे। उसके बाद सीधे पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में आएंगे और वहीं ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे।
कितने दिनों की होगी बैठक?
इस बैठक के बारे में जानें तो, ये बैठक सिर्फ और सिर्फ एक ही दिन की रहेगी। इस बैठक से पूरे बिहार के कांग्रेस से जुड़े लोगों में एक नई एनर्जी आएगी। बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का मानना है कि पटना की धरती पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक नया इतिहास रच रहा है।
Created On :   24 Sept 2025 11:24 AM IST