मौसम अपडेट: देश के अलग-अलग राज्यों में तरह-तरह नजर आ रहा है मौसम, कहीं बारिश तो कहीं भारी उमस, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के अलग-अलग राज्यों से मानसून अलविदा कह रहा है। इस वजह से ही देशभर के राज्यों में तरह-तरह का मौसम नजर आ रहा है। कहीं पर भारी बारिश हो रही है तो कहीं पर लोग तीखी धूप और उमस से परेशान नजर आ रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने भी अपडेट जारी किए हैं, जिसके मुताबिक आज यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों में बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि, महाराष्ट्र में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक हफ्ते में दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरह से अलविदा कह देगा।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में लगातार भारी धूप और उमस वाली गर्मी परेशान करने वाली है। तीन चार दिनों तक बारिश होने के भी कोई आसार नहीं हैं। साथ ही तापमान में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
यूपी में भारी गर्मी
यूपी में बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी था लेकिन अब थम गया है। यूपी में तीखी धूप और उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है। राज्य में 24 और 25 को मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
बिहार में कैसा रहने वाला है मौसम?
बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भी लोगों को गर्मी परेशान कर रही है। बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद, सिवान, सारण और समस्तीपुर जैसे कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
झारखंड में तेज से भी ज्यादा तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से कुछ राज्यों में तेज से भी बहुत तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्य शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का कहर जारी
पश्चिम बंगाल में मानसून की भारी मार देखने को मिल रही है। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। कोलकाता में तेज पानी के गिरने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही हर तरफ बाढ़ के हालात बने हुए हैं।
Created On :   24 Sept 2025 9:17 AM IST