Azam Khan Release: जेल से रिहा होने पर आजम खान ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- पहले सेहत पर दिया जाएगा ध्यान, राजनीतिक रणनीति को लेकर कही ये बात

जेल से रिहा होने पर आजम खान ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- पहले सेहत पर दिया जाएगा ध्यान, राजनीतिक रणनीति को लेकर कही ये बात
आजम खान ने रिहाई के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) जॉइन करने वाली अटकलों के सवाल पर कहा, "पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है।" उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल वे इलाज कराएंगे, अपनी सेहत पर ध्यान देने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान को आज मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया है। करीब वह दो साल के बाद बाहर आए है। इसके बाद से उनके समर्थकों और परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला है। रिहाई के बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (BSP) जॉइन करने वाली अटकलों के सवाल पर कहा, "पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है।" उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल वे इलाज कराएंगे, अपनी सेहत पर ध्यान देने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे।

रिहाई के समय सुरक्षा कड़े बंदोबस्त

आजम खान जेल से बाहर निकल रहे थे, उस समय उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला और अदीब थे। उसके बाद वह दो गाड़ियों के काफिले के साथ रामपुर के लिए निकले। उनकी रिहाई के समय जेल परिसर और उनके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जब उन्हें जेल से बाहर निकाला गया था तो साइट गेट का इस्तेमाल किया गया था।

वहीं, उनकी बीएसपी में शामिल होने वाली अटकलों पर सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, "आजम साहब समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं और हमेशा पार्टी के साथ रहेंगे। उनके किसी दूसरी पार्टी में जाने की बातें सिर्फ अफवाह हैं।"

बसपा जॉइन पर बीजेपी ने दी ये प्रतिक्रिया

दूसरी तरफ इस मसले पर भाजपा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "चाहे आजम खान सपा में रहें या बसपा में जाएं, 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा की हार तय है।" उनके अलावा बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने भी कहा, "उन्होंने आजम खान के खिलाफ कई केस दर्ज किए हैं और न्याय के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी।"

सपा प्रमुख ने खान की रिहाई पर क्या बोले?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि आजम खान की रिहाई उनके और उनके परिवार के लिए राहत और खुशी के बात है। जो न्याय पर भरोसा रखते हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी मुकदमे दायर करने वाले लोगों को इससे सबक मिला है और इससे पता लगता है कि हर झूठ और साजिश की एक समय होता है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि दोबारा से आजम खान उपेक्षित और पीड़ित लोगों की आवाज बनेंगे। साथ ही कहा कि पार्टी के मूल्यों के साथ ही सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को आगे तक ले जाएंगे।

Created On :   23 Sept 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story