केदारनाथ हेली सर्विस मामला: टिकट बुकिंग के नाम पर महाराष्ट्र के 18 यात्रियों से 1.80 लाख की ठगी

केदारनाथ हेली सर्विस मामला: टिकट बुकिंग के नाम पर महाराष्ट्र के 18 यात्रियों से 1.80 लाख की ठगी
Kedarnath Heli Service case: 18 passengers from Maharashtra duped of Rs 1.80 lakh in the name of ticket booking
डिजिटल डेस्क, देहरादून। केदारनाथ हेली सर्विस के टिकट बुकिंग के नाम पर महाराष्ट्र के 18 यात्रियों से 1.80 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के वर्धमान नगर निवासी विनीत झंवर ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह अपने नागपुर निवासी 17 रिश्तेदारों के साथ केदारनाथ की यात्रा करने के लिए आने वाले थे। उन्होंने टिकट बुकिंग के लिए एक मोबाइल नंबर पर बात की।

उन्होंने आगे बताया कि कॉल उठाने वाले ने अपना नाम अनुराग उनियाल, निवासी जाखन, देहरादून बताया। उसने बताया कि वह उनकी फाटा से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग कर देगा। उन्हें एडवांस के रूप में 1.80 लाख रुपये देने होंगे। विश्वास करते हुए विनीत झंवर ने उनियाल की ऋषिकेश वाली कंपनी में 23 मई को 1.44 लाख रुपये जमा कर दिए। चार दिन बाद उनियाल का फोन आया कि बाकी के रुपये भी एनईएफटी कर दो। यह रुपये भी उन्होंने भेज दिए।

इसके बाद 28 मई को उन्होंने 12 बजे फाटा से केदारनाथ जाने की बात कही तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। सभी लोग वहीं पर इंतजार करते रहे, लेकिन कोई टिकट उसने नहीं भेजे। इस पर जब उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी और पैसे वापस मांगे तो उसने इनकार कर दिया। इस मामले में अनुराग उनियाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसओ राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले में विनीत झंवर, निवासी वर्धमान नगर, महाराष्ट्र, ने शिकायत की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jun 2023 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story