खड़गे का बड़ा दावा: पीएम मोदी को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा, रैली में कहा- आतंकी हमले से पहले मिली थी खुफिया रिपोर्ट, क्यों नहीं लिया एक्शन?

पीएम मोदी को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा, रैली में कहा- आतंकी हमले से पहले मिली थी खुफिया रिपोर्ट, क्यों नहीं लिया एक्शन?
  • खड़गे ने किया रैली को संबोधित
  • कहा- पीएम के पार पहुंची रिपोर्ट
  • उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को लेकर मंगलवार (6 मई) को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी को पहलगाम आतंकी हमला होने से पहले एक खुफिया जानकारी मिली थी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर का अपना दौरा भी रद्द कर दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह दावा झारखंड के रांची में रैली को संबोधित करते हुए दिया।

'पीएम को मिली खुफिया रिपोर्ट'

खड़गे ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले पीएम मोदी को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने माना कि इंटेलिजेंस फेलियर था और अब इसमें सुधार किया जाएगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे सवाल उठाया कि जब सरकार को इसके बारे में पता चल गया था तो कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया? पीएम मोदी को रिपोर्ट मिली और उनका दौरा रद्द कर दिया गया। मैंने इसके बारे में न्यूजपेपर में भी पढ़ा है।

यह भी पढ़े -मृतक के परिजनों को 2-2लाख, घायलों को 50-50 हजार, ऋतुराज होटल हादसे के बाद PM मोदी ने किया मुआवजे का एलान

पीएम पर क्यों बरसे खड़गे?

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ। दहशतगर्दों ने मजहब पूछ कर 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसी को लेकर खड़गे कह रहे हैं कि आतंकी हमला होने से 2-3 दिन पहले पीएम को एक खुफिया रिपोर्ट मिली थी। जिसके बाद उन्होंने अपना जम्मू-कश्मीर का दौरा रद्द कर दिया।

कल होगी मॉक ड्रिल

मॉक ड्रिल 7 मई को 25 राज्यों के 244 जिलों में होनी है। जिन जिलों में इसका आयोजन होगा उन्हें संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा है। पहली कैटेगरी में ज्यादा संवेदनशील जिले और कैटेगरी 3 में कम संवेदनशील जगह है। जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और दिल्ली पर खास फोकस किया गया है।

Created On :   6 May 2025 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story