मौसम अपडेट: दिल्ली-एनसीआर में लगातार भारी बारिश का दौर जारी, यूपी-बिहार के साथ जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

- दिल्ली में भारी बारिश का दौर जारी
- यूपी-बिहार में भी तेज बारिश की संभावना
- जानें मौसम विभाग के ताजा अलर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। जुलाई के आखिरी दिन सुबह में दिल्ली-एनसीआर के आसपास के कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। 30-31 जुलाई की रात में भी दिल्ली और नोएडा में कई जगहों पर बारिश देखने को मिली है और लगातार देश में बारिश हो रही है। इस वजह से ही देश के अधिकांश स्थानों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के साथ देश के अधिकांश राज्यों में आज फिर बारिश देखने को मिल सकती है।
पहाड़ी इलाकों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, आज (31 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, शिमला जैसे कई पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही भूस्खलन और जलभराव जैसी परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
दिल्ली के आसपास इलाकों में क्या हैं हाल?
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में बादल छाए रहेंगे। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा, गाजियाबाद में रुक-रुककर बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
राजस्थान में भी भारी बारिश
एक दो दिनों के समय राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। जयपुर में आज भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम खराब
वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में जानें तो, यहां पर भी भारी बारिश देखने को मिल रही है। जिसमें अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय के अलावा अन्य राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Created On :   31 July 2025 11:52 AM IST