मौसम अपडेट: मध्य प्रदेश में सुहाना मौसम, नौतपा का हुआ आगाज लेकिन प्रदेश के पारे में गिरावट, 40 जिलों में बारिश का अलर्ट हुआ जारी

मध्य प्रदेश में सुहाना मौसम, नौतपा का हुआ आगाज लेकिन प्रदेश के पारे में गिरावट, 40 जिलों में बारिश का अलर्ट हुआ जारी
  • एमपी के तापमान में आई गिरावट
  • नौतपा की हुई शुरुआत
  • मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट हुआ जारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, रविवार से नौतपा शुरू हो चुका है, लेकिन इस बार बारिश का दौर जारी है। मानसून ने देश में 8 दिन पहले ही एंट्री ले ली है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में भी प्री मानसून का दौर जारी रहेगा। बीते 24 घंटे के समय प्रदेश के रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, विदिशा, छिंदवाड़ा जैसे कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग का क्या है कहना?

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। जबलपुर का तापमान सबसे कम गिरा है, यहां पर 7 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़ककर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके साथ ही जबलपुर में तेज हवाओं के साथ आंधी आने के आसार हैं। मौमस विभाग ने आने वाले कुछ घंटों के लिए प्रदेश के सागर, विदिशा, बैतूल और सिंगरौली जैसे कई सारे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताते हुए 40 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौमस प्रणालियां हुईं सक्रीय

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश से इस वक्त एक ट्रफ लाइन छत्तीसगढ़ की तरफ से गुजर रही है। साथ ही एक लो प्रेशर ट्रफ उत्तर की तरफ बढ़ने के आसार हैं। साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पाकिस्तान के ऊपर बन रहा है। ये राजस्थान की तरफ से एंट्री लेगा। वहीं, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन हरियाणा के ऊपर बना है। मौसम प्रणालियों के एक्टिव होने के चलते प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। आने वाले 24 घंटों के समय प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। लेकिन नौतपा शुरू हुआ है, जिसके चलते बारिश की संभावना कम है।

किन जिलों में बारिश का अलर्ट?

प्रदेश के कई सारे जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। साथ ही तेज हवाएं भी देखने को मिलेंगी। प्रदेश के करीब 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।

Created On :   25 May 2025 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story