Mann Ki Baat 122nd Episode: पीएम मोदी ने अपने मन की बात के 122वें एपिसोड में अहम मुद्दों पर करी बात, कहा- 'आतंकवाद को खत्म करना हमारा संकल्प'

पीएम मोदी ने अपने मन की बात के 122वें एपिसोड में अहम मुद्दों पर करी बात, कहा- आतंकवाद को खत्म करना हमारा संकल्प
  • पीएम मोदी के मन की बात का आज 122वां एपिसोड
  • पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही बातें
  • आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दिया संदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो शो 'मन की बात' के माध्यम से लोगों से बात की है। बता दें, कार्यक्रम का आज 122वां एपिसोड टेलिकास्ट हुआ है। पीएम मोदी ने कई सारे अहम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने अपने शो मन की बात में भारतीय सेना के पराक्रम की बात, ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान ही नहीं बल्कि ये बदलते हुए भारत की तस्वीर है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने अपने शो मन की बात में कहा कि, 'आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया उसने हर हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।'

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास दिया- पीएम मोदी

मन की बात के 122वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि, 'ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है।'

हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जवानों को लेकर कहा कि, 'हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और इसमें शामिल थी भारत में बने हथियारों, उपकरणों और टेक्नोलॉजी की ताकत। उसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी था। इस अभियान के बाद पूरे देश में वोकल फॉर लोकल को लेकर नई ऊर्जा दिख रही है।'

10वीं और 12वीं के परिणामों के लिए पीएम मोदी ने क्या कहा?

दसवीं और बारवीं की परीक्षाओं को परिणामों को लेकर कहा कि, 'मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे। 95% नतीजों के साथ यह जिला 10वीं के नतीजों में टॉप पर रहा। जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है।'

गुजरात के गिर में शेरों की बढ़ी आबादी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने गुजरात के गिर में शेरों की बढ़ती हुई आबादी को लेकर कहा कि, 'पिछले 5 साल में गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है। शेरों की ये संख्या बहुत उत्साहजनक है। 11 जिलों में 35 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में शेरों की जनगणना की गई, जिसके लिए टीमों ने 24 घंटे इन इलाकों की निगरानी की। कुछ दशक पहले गिर में स्थिति बहुत चुनौतीपूर्ण थी लेकिन वहां के लोगों ने मिलकर बदलाव का बीड़ा उठाया। वहां नवीनतम तकनीक के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाया गया।'

गढ़चिरौली जिले में चली बस

मन की बात में पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बस चलने पर बताया कि, 'महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कटेझरी गांव के लोग सालों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। यहां पहले कभी बस नहीं चल पाई थी क्योंकि ये गांव माओवादी हिंसा से प्रभावित था और जब पहली बार बस गांव पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया।'

महिला सश्क्तिकरण को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने अपने मन की बात में महिला सशक्तिकरण को लेकर कहा कि, 'आज कई ऐसी महिलाएं हैं जो खेतों के साथ ही आसमान की ऊंचाइयों पर काम कर रही हैं, अब गांव की महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर ड्रोन उड़ा रही है और उससे खेती में नई क्रांति ला रही हैं। तेलंगाना के संगारेड्डी में कुछ समय पहले तक जिन महिलाओं को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था आज वही महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम कर रही है। अब ये महिलाएं ड्रोन ऑपरेटर नहीं स्काई वॉरियर के नाम से जानी जा रही हैं।'

खेल को लेकर पीएम मोदी ने कही अपनी बात

मन की बात में पीएम मोदी ने खेल को लेकर कहा था कि, 'बीते दिनों खेलों इंडिया की बहुत धूम थी। खेलो इंडिया के दौरान बिहार के 5 शहरों ने मेजबानी की थी, वहां के अलग-अलग शहरों में मैच हुए। पूरे भारत से पहुंचे खिलाड़ियों की संख्या 5 हजार से ज्यादा थी।'

Created On :   25 May 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story