भारत-अमेरिका: पीएम मोदी के निर्देश पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री और राष्ट्रीय उप सुरक्षा सलाहकार पवन कपूर जल्द वाशिंगटन का करेंगे दौरा

पीएम मोदी के निर्देश पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री और राष्ट्रीय उप सुरक्षा सलाहकार पवन कपूर जल्द वाशिंगटन का करेंगे दौरा
  • अगले सप्ताह अमेरिका जा सकते हैं मिस्त्री और कपूर
  • 8 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के कई देशों की यात्रा पर
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूएस उपराष्ट्रपति वेंस ने पीएम मोदी से की थी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री और राष्ट्रीय उप सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) पवन कपूर का जल्द वाशिंगटन दौरा होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों शीर्ष अधिकारी अगले सप्ताह अमेरिका जा सकते हैं।

पीएम मोदी के निर्देश पर दोनों अधिकारी ऐसे समय में अमेरिका जा रहे हैं जब यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों जारी संघर्ष को रोकने में मध्यस्थता का दावा कर चुके हैं। भारत पाकिस्तान तनाव के बाद सीजफायर को लेकर ट्रंप ने कहा था कि संघर्ष विराम के लिए उन्होंने दोनों पक्षों से लंबी चर्चा की थी। जबकि भारत ने ट्रंप के इस दावा को खारिज करते हुए कहा संघर्ष विराम के लिए खुद पाकिस्तान ने गुहार लगाई थी जो 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई से छटपटा रहा था।

आपको बता दें कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में आठ सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को अमेरिका और कैरेबियाई देशों की अपनी यात्रा शुरू की। केंद्र सरकार ने 7 प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजे हैं जो दुनिया तक आतंकवाद के प्रति भारत के जीरो टॉलरेंस और पाकिस्तान में पल रहे आतंक का संदेश पहुंचा रहे हैं। अमेरिका की यात्रा पर गया प्रतिनिधिमंडल गुयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील भी पहुंचेगा । वापसी में यह दल एक बार फिर अमेरिका जाएगा और वहां शीर्ष नेताओं, सांसदों आदि से चर्चा करेगा।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से शुरु किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाक के बीच हुई सीजफायर को लेकर विदेश मंत्री ने कहा था अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने मुझसे बात की जबकि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की।

Created On :   25 May 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story