सिंगापुर: प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग का बड़ा बयान, अमेरिका-चीन के साथ ईमानदारी से करेंगे सहयोग

प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग का बड़ा बयान, अमेरिका-चीन के साथ ईमानदारी से करेंगे सहयोग
  • दुनिया में सिंगापुर की जगह मजबूत बनाना -वोंग
  • सिंगापुर की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करेंगे
  • जहां हमारे हित होंगे, हम वहीं काम करेंगे-वोंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग का बड़ा बयान सामने आया है। पीएम वोंग ने कहा हम अमेरिका-चीन के साथ ईमानदारी से सहयोग करेंगे। उन्होंने ये भी कहा सिंगापुर की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करेंगे शुक्रवार को सिंगापुर सरकार की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।।

आपको बता दें दुनिया में अभी के माहौल को देखकर कई देश अमेरिका और चीन में से किसी एक साथ सहयोग और समर्थन करने पर विचार कर रहे है। इसी बीच सिंगापुर के पीएम वोंग का कहना है कि उनकी सरकार की अहम प्राथमिकता दुनिया के शीर्ष देशों के साथ व्यापार सहयोग बढ़ाना और दुनिया के दो ताकतवर देशों अमेरिका और चीन के साथ अपने संबंधों को ईमानदार रखना है। साथ ही दोनों देशों की प्रतिद्वंदिता में न फंसने की भी बात कही है।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने आगे कहा कि जहां हमारे हित होंगे, हम वहीं काम करेंगे। जहां हमारे हित नहीं होंगे, वहां हम मजबूती से खड़े होंगे पीएम वोंग ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता इस बदलती दुनिया में सिंगापुर की जगह मजबूत बनाना है।

Created On :   24 May 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story