जीत पर प्रतिक्रिया: PM मोदी ने लॉरेंस वोंग को दी जीत की बधाई, सिंगापुर चुनाव में भारी बहुमत से बनाई सरकार

- पीएम मोदी ने लॉरेंस वोंग को दी बधाई
- सिंगापुर में एक बार फिर बनी पीएपी की सरकार
- 97 सीटों पर हुई थी वोटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिंगापुर आम चुनाव में लॉरेंस वोंग की पार्टी पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) की शानदार जीत हुई। पार्टी ने 97 सीटों में से 87 जीत कर बहुमत हासिल की। लॉरेंस वोंग की बेहतरीन जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रविवार (4 मई) को बधाई दी। साथ ही, भारत-सिंगापुर के रिश्तों को और भी ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने लिखा- आम चुनावों में आपकी शानदार जीत पर हार्दिक बधाई लॉरेंस वोंग। भारत और सिंगापुर के बीच एक मजबूत और बहुआयामी साझेदारी है, जो लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों पर आधारित है। मैं हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हूं।
देश में कितने मतदाता हैं?
सिंगापुर के इलेक्शन कमीशन ने जानकारी दी कि सिंगापुर के लोगों ने 1,240 पोलिंग बूथ पर 97 संसदीय सीटों में से 92 के लिए अपने वोट डाले। देश में 27,58,846 पंजीकृत वोटर्स हैं।
2020 में भी हुई थी जीत
2020 के चुनाव में पीएपी ने 83 सीट हासिल की थी। इस बार फिर जीत के बाद यह साफ हो गया कि आने वाले पांच सालों के लिए फिर देश की कमान संभालेंगे।
सबसे बड़ी पार्टी पीएपी
आपको बता दें कि, पीएपी सिंगापुर की सबसे बड़ी पार्टी है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब से सिंगापुर आजाद हुआ है तब से पीएपी ही हमेशा चुनाव जीतती आई है।
Created On :   4 May 2025 1:33 PM IST