गृह राज्य की विजिट: पीएम मोदी कल से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर, करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

पीएम मोदी कल से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर, करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास
  • रेलवे परियोजनाओं की मिलेगी सौगात
  • चार जूठ सुधरना पानी पूर्वा योजना का भी उद्घाटन करेंगे
  • दाहोद, भुज और गांधीनगर में 53,414 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सोमवार 26 मई से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। अपने गृह राज्य में पीएम मोदी दाहोद, भुज और गांधीनगर में 53,414 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी की ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली राज्य यात्रा है।

इन सब के अलावा पीएम मोदी 181 करोड़ रुपये की लागत वाली चार जूठ सुधरना पानी पूर्वा योजना का भी उद्घाटन करेंगे, इस परियोजना का उद्देश्य महिसागर और दाहोद के निवासियों के लिए स्वच्छ पेयजल तक पहुंच सुनिश्चित करना है। इन योजनाओं से 193 गांवों और एक कस्बे को फायदा होगा। जिससे 4.62 लाख की आबादी को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 100 लीटर (एलपीसीडी) की दर से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इससे 39 गांवों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी दाहोद में रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप में लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग शॉप का उद्घाटन भी करेंगे, जिसका निर्माण रेल मंत्रालय ने 21,405 करोड़ रुपये की लागत से किया है।

पीएम मोदी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विकसित पहला 9000 एचपी लोकोमोटिव इंजन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही, वह 2,287 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें आनंद-गोधरा, मेहसाणा-पालनपुर और राजकोट-हदमतिया रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, साबरमती-बोटाड रेलवे लाइन का 107 किलोमीटर विद्युतीकरण और कलोल-कडी-कटोसन रेलवे लाइन का आमान परिवर्तन शामिल है। इस तरह रेलवे से संबंधित कार्यों का कुल मूल्य 23,692 करोड़ रुपये हो जाएगा।

गुजरात सीएम ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26 मई को भुज में पीएम मोदी 53,414 करोड़ रुपये की लागत वाली 33 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित होंगी और इनका कार्य ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग, सड़क एवं भवन विभाग, जल आपूर्ति विभाग, पवित्र यात्रा धाम विकास बोर्ड, पावर ग्रिड और दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण सहित प्रमुख विभागों और बोर्डों की ओर से होगा।

Created On :   25 May 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story