By Election 2025: चुनाव आयोग ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का किया ऐलान

- 25 जून से पहले पूरी की जानी हैं चुनावी प्रक्रिया
- गुजरात की कादी, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना, पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर उपचुनाव
- 19 जून को मतदान , 23 जून को नतीजे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून को उपचुनाव वाली सीटों पर मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 जून को आएंगे। चुनाव आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है। आपको बता दें उपचुनाव वाली सभी पांच सीटें इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हुई थी।
जिन सीटों पर उपचुनाव होना हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर , केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट शामिल हैं। उपचुनाव वाली सभी पांच सीटों के लिए चुनाव आयोग 26 मई को अधिसूचना जारी करेगा। नामांकन का आखिरी तारीख 2 जून है। नामांकन की जांच 3 जून को होगी। उम्मीदवारों 5 जून तक अपना नाम वापस ले सकता है। इन सीटों पर सभी चुनावी प्रक्रिया 25 जून से पहले पूरी की जानी हैं।
उपचुनाव की वजह?
पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है।
गुजरात की कादी सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन और विसावदर विधानसभा सीट आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी।
केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे से खाली हुई थी।
पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव नसीरुद्दीन अहमद का निधन के चलते हो रहा है।
Created On :   25 May 2025 1:20 PM IST