यूपी में ट्रेन हादसा: कानपुर के नजदीक पटरी से उतरीं मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां, बाल-बाल बचे यात्री

कानपुर के नजदीक पटरी से उतरीं मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां, बाल-बाल बचे यात्री

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज मंडल में शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा हो गया है। प्रयागराज मंडल में कानपुर के भाऊपुर यार्ड के नजदीक मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) की दो बोगियों पटरी से उतर गई। घटना के बारे में रेल अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम 4.20 बजे इंजन से छठा और सातवां डिब्बा पटरी से उतर गया था। फिलहाल, राहत की बात यह रही कि घटना के दौरान कोई हताहत का मामला सामने नहीं आया है।

    प्रयागराज में पटरी से उतरी ट्रैन की दो बोगियां

    इस घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं, महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक भी घटनास्थल के लिए निकल गए। जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर मरम्मत का काम जारी है। रेलवे मेडिकल वैन को घटनास्थल पर भेजा गया है।

    इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। प्रयागराज- 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149 फतेहपुर- 9151833006, कानपुर सेंट्रल- 0512-2323018, 0512-2323016, 0512-2323015, इटावा- 9151883732, टूंडला- 7392959712, अलीगढ़- 9112500973, 9112500988

    बताया जा रहा है कि ट्रेन की जो बोगियां डिरेल हुई वह जनरल थीं। जब ट्रेन की बोगियां टेढी होने लगी तो यात्री उससे कूदने लगे। इसके बाद ट्रेन के रुकते ही महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। वहीं, दूसरी ओर हादसे की जांच के लिए एक समिति का गठित की गई है। दरअसल, यह ट्रेन बिहार के मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। इस ट्रेन हादसे के कारण पीछे से आने वाली ट्रेनों को रोका गया है।

    मिर्जापुर में भी पटरी से उतर थी ट्रेन

    मालूम हो कि, पिछले महीने यूपी के मिर्जापुर में मालगाड़ी के तीन वैगन ट्रैक से उतर गए थे। यह ट्रेन भटिंडा से चोपन की ओर जा रही थी। इसके बाद जब 118 वैगन की मालगाड़ी चुनार जंक्शन के यार्ड में प्रवेश कर रही थी। तभी उसके तीन वैगन पटरी से उतर गए। यह हादसा चुनार रेलवे स्टेशन और रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ था।

    वहीं, इससे पहले जुलाई में प्रयागराज के मांडा रोड रेलवे स्टेशन की अप लूप लाइन में शटिंग के दौरान एक मालगाड़ी के पटरी से उतर गई थी। इसके बाद रेलवे ने एक्शन लिया था। जांच के दौरान रेलकर्मियों की लापरवाही सामने आई थी, जिसके बाद डीआरएम प्रयागराज के निर्देश पर सात रेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।

    Created On :   1 Aug 2025 11:26 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story