मौसम अपडेट: दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल
  • देश में लगातार मानसून का कहर है जारी
  • दिल्ली से लेकर यूपी तक भारी बारिश की चेतावनी
  • जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मानसूनी कहर देखने को मिल रहा है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ जैसे हालात भी देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग की तरफ से कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई अन्य राज्य शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले दो तीन दिनों तक लगातार बारिश के आसार रहेंगे। इसके साथ ही बिहार में भी भारी बारिश से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?

राजधानी दिल्ली में आज मध्यम से हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, पूरे हफ्ते भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है। दिल्ली में बारिश जलभराव के चलते यातायात प्रभावित हो सकता है। बीते दो दिीनों से दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

यूपी-बिहार में क्या हैं मौसम के हाल?

यूपी के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर लगातार भारी बारिश के आसार नहीं हैं। लेकिन आने वाले एक दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मऊ, गाजीपुर, गोंड, बस्ती, बहराइच, शाहजहांपुर, खीरी, बलिया, सीतापुर, गोरखपुर जैसे अन्य जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, बिहार की बात करें तो, यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें पटना, बेगूसराय, मुंगेर, नवादा, गया, नालंदा, कटिहार, शेखपुरा, लखीसराय जैसे कई अन्य जिले शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसमें, भिंड, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, विदिशा, सागर, रायसेन, अशोक नगर, होशंगाबाद, छतरपुर जैसे अन्य जिले शामिल हैं।

Created On :   2 Aug 2025 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story