Ravishankar Prasad On Rahul Gandhi: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार, कहा- 'उनको वोट ना मिलने की नाराजगी है'

- राहुल गांधी के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया
- रविशंकर प्रसाद ने राहुल के बयान को बताया नाराजगी
- राहुल गांधी ने एसआईआर में बताई गड़बड़
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर लगातार राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है। राहुल गांधी ने एसआईआर को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, इलेक्शन कमीशन वोटों की चोरी में शामिल है। इसको लेकर ही बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, उनको वोट नहीं मिलता है तो हम क्या करें? वे देश हार गए तीसरी बार, महाराष्ट्र हार गए, हरियाणा हार गए, दिल्ली भी हार गए और अब वो बिहार भी हार जाएंगे।
रविशंकर प्रसाद ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 'राहुल गांधी की सारी नाराजगी इसलिए है कि उनको वोट नहीं मिलता। तो हम क्या करें? वे देश हार गए तीसरी बार, महाराष्ट्र हार गए, हरियाणा हार गए, दिल्ली हार गए, अब वे बिहार भी हारेंगे, बंगाल भी हारेंगे तो इसमें हम क्या करें? जब वे जीते तो क्या चुनाव आयोग ठीक था? राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को पहले अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए कि जनता उन्हें वोट क्यों नहीं देती है।'
SIR को लेकर रविशंकर प्रसाद क्या बोले?
रविशंकर प्रसाद ने एसआईआर को लेकर कहा कि, 'जहां तक सवाल है SIR का तो 99.9% लोगों ने बिहार में फॉर्म भरे हैं। कानून तो यही कहता है कि जो असल वोटर है और जो उस क्षेत्र में रहता है वही वोट देगा। तो अगर यह कार्रवाई हो रही है तो उन्हें परेशानी क्यों हो रही है? क्या इसी तरह के जाली मतदाताओं के आधार पर यह लोग जीतना चाहते हैं? कभी तो राहुल गांधी को सीधी बात करनी चाहिए।'
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा था कि, 'हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल हैं, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है। आप कहीं भी हों, भले ही आप सेवानिवृत्त हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।'
Created On :   1 Aug 2025 5:18 PM IST