Bihar Elections 2025: 'हम लोग सभी पर्व-त्यौहार एक ही उत्साह और...' PM मोदी के हैलीवीन वाले बयान पर लालू यादव की बेटी ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी गरमाई हुई है। इस बीच, धार्मिक त्योहार मनाने को लेकर भी सियासत गरमा गई है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार के साथ हैलीवीन मनाया था, जिसका वीडिया सामने आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार कर दिया। उनके पलटवार पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने जवाब दिया है। पीएम मोदी ने चुनावी रैली के दौरान तंज कसते हुए कांग्रेस और आरजेडी को घेरा और कहा कि शाही परिवारों के पास राम मंदिर के दर्शन करने का वक्त नहीं है, लेकिन वे विदेशी त्योहार खूब मना रहे हैं।
पीएम मोदी के बयान का लालू की बेटी ने किया पलटवार
रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी के बयान का पलटवार करते हुए कहा, "हम लोग सभी पर्व-त्यौहार एक ही उत्साह और भावना के साथ मानते आए हैं। हेलोवीन बच्चे सेलीब्रेट कर रहे थे और इसमें अगर घर के लोग बच्चों की खुशी में शामिल थे तो इसमें हर्ज क्या है। प्रधानमंत्री जी और बीजेपी-एनडीए के लोग भी क्रिसमस, ईद, बकरीद जैसे त्यौहार मानते हैं शुभकामना देते हैं तो कोई मुद्दा नहीं बनता। हैलोवीन मनाया जाना कोई मुद्दा है क्या? मुद्दा बिहार से पलायन, गरीबी, रोजगार है चर्चा इन पर होनी चाहिए।"
पीएम मोदी ने दी थी ये प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री ने बीते सोमवार को सहरसा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "कांग्रेस और आरजेडी के परिवार विदेश यात्राओं और विदेशी पर्व मनाने में रुचि रखते हैं, लेकिन उन्हें अयोध्या में राम मंदिर जाने का समय नहीं मिलता और वे छठ पूजा को ड्रामा बताते हैं। आरजेडी वाले इंटरनेशनल फेस्टिवल में व्यस्त है और छठी मैया का अपमान करते हैं। लालू प्रसाद यादव ने कुंभ को फालतू कहा और पोते-पोतियों के साथ हैलोवीन मना रहे हैं। पहले जंगलराज में अपहरण, अब आस्था पर अपहरण।"
तेजस्वी यादव को विरासत में मिली सियासत
पीएम मोदी ने आगे कहा था, "तेजस्वी यादव अपने पिता की विरासत की बात तो करते हैं, लेकिन चुनावी पोस्टरों पर उनकी तस्वीर लगाने से बचते हैं। आखिर उस तथाकथित जंगलराज वाले बड़े नेता के कौन से पाप हैं, जिन्हें यह युवराज छिपाना चाहता है? आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर तेजस्वी यादव को इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बनवाया और दावा किया कि अब कांग्रेस उस अपमान का बदला लेना चाहती है।"
Created On :   4 Nov 2025 10:47 PM IST












