आतंकी नवीद जाट को भगाने में मदद करने वाले 10 संदिग्ध गिरफ्तार

10 arrested in connection to help in escape of terrorist naveed
आतंकी नवीद जाट को भगाने में मदद करने वाले 10 संदिग्ध गिरफ्तार
आतंकी नवीद जाट को भगाने में मदद करने वाले 10 संदिग्ध गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पाकिस्तानी आतंकी को भगाने में मदद करने के आरोप में 10 संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये संदिग्ध कथित रूप से ओवर ग्राउंड वर्कर्स के तौर पर आतंकी समूहों के लिए काम करते थे।  बता दें कि इन संदिग्धों ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के नवीद जाट ऊर्फ अबू हुनजुला को महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल के पास से भगाने में तब मदद की थी, जब उसे मेडिकल चेक-अप के लिए श्रीनगर सेंट्रल जेल से यहां लाया गया था। आतंकी को छुड़ाने के लिए किए गए हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

 

7 संदिग्धों की हुई पहचान

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस की एसओजी टीम ने श्रीनगर जिले में रात को अलग-अलग जगह दबिश देकर 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार 10 संदिग्धों में से 7 की पहचान हो गई है। पुलवामा के एसएसपी मोहम्मद असलम चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि श्रीनगर से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  वहीं एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए इन लोगों की पहचान की गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर इन लोगों की बातचीत को ट्रैक करते हुए जांच टीम ने गिरफ्तारियां की हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में चार एसएमएचएस अस्पताल आए थे। इनमें से दो ने पुलिस पर फायर किया था और अन्य ने उन्हें कवर दिया था।


बाइक बरामद

पुलिस ने उस बाइक को भी बरामद कर लिया है जिसका इस्तेमाल आतंकियों ने इलाके से भागने के लिए किया था। पुलवामा के काकापोरा पुलिस स्टेशन में जब्त बाइक को रखा गया है।  इस बीच हिजबुल मुजाहिद्दीन के ऑपरेशनल कमांडर रियाज नायकू ने ऑडियो मैसेज जारी कर कहा, "अस्पताल से "बचाये" गये जाट और आतंकी "सुरक्षित स्थान" पर पहुंच चुके हैं। हालांकि पुलिस को आशंका है कि नवीद जाट दक्षिण कश्मीर में छुपा हो सकता है। मालूम हो कि नायकू भी दक्षिण कश्मीर में सक्रिय रहा है।

 

इसलिए हुई थी आतंकियों की साजिश सफल

घटना के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल के अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया था। एचएमएचएस अस्पताल के चिकित्सा कर्मचारियों को भी इस षडयंत्र में शामिल होने के शक में स्थानांतरित कर दिया गया था। पुलिस प्रमुख एस.पी.वैद्य ने इससे पहले स्वीकार किया था कि सुरक्षा प्रणाली में कुछ त्रुटियां थीं, जिसकी वजह से आतंकवादी को भगाने की साजिश सफल हुई।

 

ये है मामला

गौरतलब है कि  6 फरवरी को कश्मीरी पोशाक फिरन धारण किए दो आतंकियों ने पाकिस्तानी आतंकी नवीद जाट ऊर्फ हंजुल्लाह की मदद के लिए एसएमएचएस अस्पताल पर हमला किया था। हंजुल्लाह को मेडिकल जांच के लिए सुबह अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां से वह हमले के बाद भाग निकला। अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे आतंकियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया और हंजुल्लाह को भगाकर ले गए। घटना में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला नवीद 2011 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था और वह घाटी में पिछले चार साल से सक्रिय था। उसे पिछले साल कुलगाम जिले से गिरफ्तार किया गया था। नवीद लश्कर कमांडर अबु कासिम का करीबी सहायक था। कासिम को 2015 में कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने मार गिराया गया था।

Created On :   8 Feb 2018 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story