पाकिस्तान में बारिश संबंधी विभिन्न घटनाओं में 106 की मौत

106 killed in various rain related incidents in Pakistan
पाकिस्तान में बारिश संबंधी विभिन्न घटनाओं में 106 की मौत
पाकिस्तान में बारिश संबंधी विभिन्न घटनाओं में 106 की मौत

इस्लामाबाद, 29 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान भर में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में कम से कम 106 लोगों की मौत हुई है और 52 अन्य घायल हुए हैं। देश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 24 घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि प्रांत में 80 लोगों की मौत हुई है, अकेले राजधानी कराची में ही 47 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि अगस्त के दौरान कराची में 604 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

एनडीएमए ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 196 घरों को नुकसान पहुंचा और 29 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए। इसने कहा कि रिहायशी इलाकों, खुले मैदानों, सड़कों पर पानी के बहाव से दो पुल और तीन मस्जिद भी बह गए।

बलूचिस्तान प्रांत में बारिश ने विनाशकारी स्थिति पैदा कर दी, जहां बाढ़ में घरों के बह जाने से सैकड़ों लोग बेघर हो गए।

एनडीएमए ने कहा कि बारिश के कारण 15 लोग मारे गए, सात अन्य घायल हो गए और 907 घर क्षतिग्रस्त हो गए।

पंजाब प्रांत, गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में क्रमश: 12, 10 और छह लोगों की मौत हो गई।

प्राधिकरण ने कहा कि इन क्षेत्रों में लगभग सात लोग घायल हुए हैं।

एनडीएमए ने प्रभावित क्षेत्रों में 10,985 टेंट, 409.6 टन खाद्य पदार्थ, 2,956 कंबल, 2,200 मच्छरदानी, 2,350 प्लास्टिक मैट, 2,000 तिरपाल और 222 डिवाटरिंग पंप प्रदान किए हैं।

वीएवी

Created On :   29 Aug 2020 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story