107 साल की 'नानी' और 47 के राहुल गांधी के प्यार की कहानी

107-year-old grandma finds Rahul Gandhi handsome, he sends hug
107 साल की 'नानी' और 47 के राहुल गांधी के प्यार की कहानी
107 साल की 'नानी' और 47 के राहुल गांधी के प्यार की कहानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के नए प्रेसिडेंट राहुल गांधी की लोकप्रियता बीते दिनों में काफी बढ़ी है, इसमें कोई शक नहीं है। गुजरात चुनाव में भी इसका असर देखने को मिला। राहुल के फैंस न सिर्फ युवा है, बल्कि बुजुर्गों में भी राहुल के "जबरे फैन" हैं। इसका अंदाजा 107 साल की एक नानी की "ख्वाहिश" से लगा सकते हैं। दरअसल, सोमवार को बैंग्लोर की रहने वाली दीपाली सिकंद ने अपनी नानी की केक काटते हुए एक फोटो शेयर की और राहुल गांधी को भी ट्वीट किया। दीपाली ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि उनकी नानी राहुल से मिलना चाहती हैं, क्योंकि राहुल उन्हें "हैंडसम" लगते हैं।


राहुल से मिलने की ख्वाहिश है नानी की

 

 

दीपाली सिकंद की नानी की उम्र तो 107 साल हो चुकी है और राहुल अभी 47 साल के हैं। दोनों की उम्र में 60 साल का अंतर है, लेकिन नानी राहुल से मिलना चाहती है। सोमवार को दीपाली सिकंद ने अपनी नानी की केक काटते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था "आज मेरी नानी का 107वां जन्मदिन है। उनकी बस एक ही विश है-राहुल गांधी से मिलना। मैंने जब उनसे इसकी वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि- वो "हैंडसम" हैं।"

राहुल ने भी दिया जवाब

 

 

दीपाली सिकंद के इस ट्वीट पर कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने शाम को अपना जवाब दिया। राहुल ने दीपाली के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, "दीपाली, अपनी खूबसूरत नानी को जन्मदिन को क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं दीजिए। उन्हें मेरी तरफ से गले भी लगाइए।" राहुल के इस ट्वीट पर दीपाली ने लिखा कि "राहुल गांधी ने मेरी नानी को कॉल किया और पर्सनली जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। ये होती है सच्ची मानवता।"

 

 



गुजरात में भी दिखी थी राहुल की फैन फॉलोइंग

 

Image result for सेल्फी के लिए राहुल की गाड़ी पर चढ़ी लडकी

गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान भी राहुल गांधी की फैन फॉलोइंग देखने को मिली थी। गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान राहुल को कई लड़कियों के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया था। एक बार तो रोड शो के दौरान एक लड़की तो राहुल गांधी की गाड़ी पर ही चढ़ गई थी। राहुल ने भी उस लड़की का हाथ पकड़कर उसे ऊपर बुलाया और सेल्फी ली। इस दौरान लड़की ने राहुल को बुके भी दिया और हाथ मिलाकर वो गाड़ी से नीचे उतर आई थी। 

Created On :   26 Dec 2017 8:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story