117 कश्मीरी युवक 2017 में हुए आतंकी संगठनों में शामिल

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। एक ओर जहां कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाकर्मियों द्वारा इस साल ऑपरेशन ऑलआउट के तहत रोज आतंकियों को मारा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कश्मीरी युवकों का आतंकवादी संगठनों के प्रति झुकाव भी इस वर्ष काफी बढ़ा है। सुरक्षा अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष लगभग 117 कश्मीरी युवक आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए हैं। बता दें कि यह 2010 के बाद पहला मौका है कि एक साल में 100 से ज्यादा कश्मीरी युवक आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए।
सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार कश्मीरी युवकों में आतंकी संगठनों के प्रति इस बार ज्यादा झुकाव देखा जा रहा है। इसी के चलते इस साल अलग- अलग आतंकवादी संगठनों में 117 युवक शामिल हुए हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस साल सबसे ज्यााद युवक आतंकी गतिविधियों से जुड़े हैं वहीं इससे पहले 2016 में 88 युवक आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे। जबकि इस साल नवंबर महीने तक ही 117 युवकों शामिल होने की बात सामने आई थी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने लोकसभा में रिपोर्ट पेश कर जानकारी दी थी कि इस साल 10 दिसंबर तक सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन ऑलआउट के तहत 203 आतंकियों को ढ़ेर किया है।
सुरक्षा अधिकारियों ने रिपोर्ट में बताया कि दक्षिण कश्मीर के युवकों ने हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों में बड़ी संख्या में भाग लिया। बताया गया है कि इस साल विभिन्न आतंकवादी में 12 अनंतनाग, 45 पुलवामा और अवंतीपुरा, 24 शोपियां और 10 युवक कुलगाम के हैं। वहीं उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा से 4, बारामुला और सोपोर से 6 और बांदीपुर से 7 युवक आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न आतंकवाद निरोधक अभियानों, आतंकवादियों से पूछताछ और खुफिया तंत्र से जानकारी एकत्र करके तैयार की है। वहीं इस मामले में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने कहा कि यह संख्या काफी कम है। वहीं संसद में गृह मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 2011, 2012 और 2013 की तुलना में 2014 के बाद घाटी में हथियार उठाने वाले युवकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।
Created On :   25 Dec 2017 12:07 AM IST