131 युवा लद्दाख स्काउट रेजिमेंट में शामिल
- 131 युवा लद्दाख स्काउट रेजिमेंट में शामिल
श्रीनगर, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि लेह के लद्दाख स्काउट रेजिमेंटल सेंटर में शनिवार को 131 प्रशिक्षित युवाओं के शामिल होने के अवसर पर एक परेड आयोजित किया गया।
भारतीय सेना ने कहा कि मौजूदा कोविड-19 महामारी की वजह से युवाओं के अभिभावकों के बिना ही नियम व दिशानिर्देशों के साथ यह परेड आयोजित की गई।
अटेसटेशन परेड भारतीय सेना के उच्च परंपराओं के अनुसार आयोजित की गई। इसकी समीक्षा लेह सब एरिया के डिप्टी जनरल ऑफिसर कमांडिंग ब्रिगेडियर अरुण सी.जी. ने की।
सेना ने कहा, लद्दाख के विभिन्न क्षेत्रों से नौजवान सैनिकों ने एकस्वर में देश की सेवा का संकल्प लिया।
ब्रिगेडियर अरूण ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और भारतीय सेना के एक गौरवान्वित जवान की तरह देश के नाम जिंदगी करने का आग्रह किया।
आरएचए/एएनएम
Created On :   26 Sept 2020 6:30 PM IST