मुंबई में भगदड़ से 22 की मौत, 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के परेल एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई है। 39 लोग घायल है जिसमें से 20 की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9:30 बजे के करीब एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर अफवाह मची कि शॉर्ट सर्किट हो गया है जिसके बाद लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आज छुट्टी का दिन होने के कारण ब्रिज पर काफी भीड़ भी थी। बताया जा रहा है कि एलफिस्टन रेलवे ब्रिज का इस्तेमाल यात्री सेंट्रल लाइन से वेस्ट लाइन पर जाने के लिए करते हैं। मुंबई में बारिश के चलते ट्रेने लेट चल रही थी लेकिन इस हादसे के वक्त प्लेटफॉर्म पर अचानक से ट्रेन पहुंच गई। इसके बाद पुल से जुड़ा हुआ एक शेड गिर गया। जिसकी वजह से भगदड़ मच गई।
मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि इस पुल का इस्तेमाल लोग बड़ी संख्या में करते हैं और उस समय पुल के दोनों तरफ ट्रेन एक साथ प्लेटफॉर्म पर आ गई थी जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। पुलिस ने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई में भगदड़ की वजह से अपना जीवन खो चुके सभी लोगों के प्रति मेरी सबसे गहरी संवेदना है। घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। पीएम ने आगे लिखा कि मुंबई में स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए मुंबई में हैं।
My deepest condolences to all those who have lost their lives due to the stampede in Mumbai. Prayers with those who are injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2017
Situation in Mumbai is being continuously monitored. @PiyushGoyal is in Mumbai taking stock of the situation ensuring all assistance.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2017
रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे की जांच के लिए वेस्टर्न रेलने के चीफ सेफ्टी ऑफिसर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई
Have ordered a high level enquiry headed by the Chief Safety Officer, Western Railways.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 29, 2017
10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
CM @Dev_Fadnavis interacting with media in Mumbai on #ElphinstoneBridgeTragedy pic.twitter.com/6K0RlL4YQ7
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) September 29, 2017
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई भगदड़ में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख व घायलों का इलाज सरकार द्वारा करने की घोषणा की है। वहीं पीयूष गोयल ने भी रेलवे की तरफ से 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।
₹5 lakh announced for the next of the kins of deceased and all the medical expenses of the injured will be borne by GoM.#Elphinstone
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 29, 2017
CM @Dev_Fadnavis’ statement on #Elphinstone Road station bridge stampede tragedy https://t.co/OBvZVALF8A
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) September 29, 2017
Created On :   29 Sept 2017 12:25 PM IST