बंगाल में 17 किलोग्राम तेजाब जब्त, 2 गिरफ्तार

17 kg of acid seized in Bengal, 2 arrested
बंगाल में 17 किलोग्राम तेजाब जब्त, 2 गिरफ्तार
बंगाल में 17 किलोग्राम तेजाब जब्त, 2 गिरफ्तार
हाईलाइट
  • एसिटिक एनहाइड्राइड का इस्तेमाल हेरोइन बनाने में किया जाता है
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पश्चिम बंगाल में एक छापे के दौरान 17 किलोग्राम से अधिक एसिटिक एनहाइड्राइड जब्त किया है
  • और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
कोलकाता, 29 जुलाई (आईएएनएस)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पश्चिम बंगाल में एक छापे के दौरान 17 किलोग्राम से अधिक एसिटिक एनहाइड्राइड जब्त किया है, और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसिटिक एनहाइड्राइड का इस्तेमाल हेरोइन बनाने में किया जाता है।

एनसीबी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी के अधिकारियों ने 27-28 जुलाई की दरम्यानी रात मुर्शिदाबाद जिले के बांसगारा इलाके के एक निवासी मोहम्मद ताहिरुल इस्लाम के घर पर छापा मारा।

अधिकारी ने कहा, इस्लाम के आवास से 17.40 किग्रा एसिटिक एनहाइड्राइड जब्त की गई। उसे अवैध मादक पदार्थ रखने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया, जिसका इस्तेमाल हेरोइन बनाने में होता है।

पूछताछ के दौरान इस्लाम ने जब्त पदार्थ के असली मालिक के नाम का खुलासा किया। इसके बाद एनसीबी की एक टीम ने मोहम्मद शैफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उसी रात लालगोला से की गई।

एनसीबी ने कहा कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 40,000-50,000 रुपये प्रति लीटर है।

--आईएएनएस

Created On :   29 July 2019 6:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story