बिहार में वज्रपात से 17 लोगों की मौत

17 people died due to lightning strike in Bihar
बिहार में वज्रपात से 17 लोगों की मौत
बिहार में वज्रपात से 17 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • बिहार में वज्रपात से 17 लोगों की मौत

पटना, 2 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में गुरुवार को एकबार फिर आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अपुष्ट खबरों के मुताबिक वज्रपात की चपेट में आने से राज्य में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है।

पटना पुलिस के मुताबिक, पटना के दुल्हिन बाजार में वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई।

इधर, आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिलों से फोन पर मिली सूचना के मुताबिक राज्य में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें पटना में पांच, पूर्वी चंपारण चार, समस्तीपुर और कटिहार में तीन-तीन तथा शिवहर में दो लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है।

इससे पहले मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हुई थी जबकि 26 जून को राज्य में वज्रपात की चपेट में आने से 96 लोगों की मौत हुई थी।

Created On :   2 July 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story