सियासी भूचाल : तमिलनाडु में दिनाकरन गुट के 18 विधायक अयोग्य करार

18 MLAs backing TTV Dhinakaran disqualified by Tamil Nadu Assembly
सियासी भूचाल : तमिलनाडु में दिनाकरन गुट के 18 विधायक अयोग्य करार
सियासी भूचाल : तमिलनाडु में दिनाकरन गुट के 18 विधायक अयोग्य करार

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु की राजनीति में सियासी उठापटक जारी है। टीटीवी दिनाकरना का समर्थन करने वाले 18 विधायकों को विधानसभा स्पीकर पी धनपाल ने अयोग्य करार दे दिया है। इन सभी विधायकों को 1986 तमिलनाडु एसेंबली मेंम्बर्स पार्टी डिफेक्शन लॉ के तहत अयोग्य घोषित किया गया है। जिन विधायकों को अयोग्य करार दिया गया है उनमे थंगा तमीसेल्वन, सेंथी बालाजी, पी वेट्रीवेल और एम मरिअप्पा भी शामिल हैं।

यह कार्यवाही ऐसे वक्‍त हुई है जब मुख्‍यमंत्री ई पलानीस्‍वामी और ओ पन्‍नीरसेल्‍वम की खेमों में बंटी पार्टी का आपस में विलय हो गया और उसके बाद पार्टी महासचिव के पद से शशिकला और उपमहासचिव के पद से भतीजे दिनाकरन को हटा दिया गया।

दोनो गुटों के विलय ने काटा शशिकला का पत्ता
पिछले दिनों तमिलनाडु की सियासत में भूचाल तब आया, जब मुख्यमंत्री ई पलानीसामी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम गुट एक साथ आ गए। ये बात साफ थी कि यह विलय महासचिव पद से वीके शशिकला और उनके भतीजे दीनाकरण को हटाने की शर्त पर हुआ है। दोनों के साथ आने के बाद पनीरसेल्वम डिप्टी सीएम बने और शशिकला को अंतरिम महासचिव के पद से हटाकर पार्टी ने ओपीएस के नेतृत्व में एक संचालन समिति बना दी गई। यह मामला अभी कोर्ट में भी है, जहां अगले महीने इस पर सुनवाई होगी।

 
 

Created On :   18 Sept 2017 12:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story