तिहाड़ के कैदियों से औचक निरीक्षण के दौरान 19 फोन बरामद
- हाथ से बनाई गई नुकीली चीजें जब्त की गईं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की तिहाड़ जेल में बंदियों के पास से औचक निरीक्षण के दौरान कम से कम 19 मोबाइल फोन बरामद किए गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि जेल अधिकारियों ने 6-7 जनवरी की दरमियानी रात को औचक निरीक्षण किया गया।उन्होंने कहा, जांच के दौरान 19 फोन (6 एंड्रॉइड और 13 छोटे वाले) 1,500 रुपये, चार्जर, तार और हाथ से बनाई गई नुकीली चीजें जब्त की गईं।
यह औचक निरीक्षण तब किया गया, जब एक कैदी को मोबाइल फोन निगलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने आईएएनएस को बताया कि यह घटना 5 जनवरी की है। गोयल ने शुक्रवार को कहा था, हालांकि अभी तक उनकी हालत ठीक थी, लेकिन मोबाइल फोन अभी भी उनके शरीर के अंदर था।
तिहाड़ जेल अपने अधिकारियों को कैदियों को सुविधाएं प्रदान करते हुए पकड़े जाने पर मिली बड़ी प्रतिक्रिया के बाद अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहा है, जिनमें से मुख्य गैजेट एक मोबाइल फोन था।पिछले छह महीनों के दौरान विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जेल में 40 से अधिक अधिकारियों पर किसी न किसी तरह से कैदियों को लाभ पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया गया है।गोयल ने आईएएनएस के साथ पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि तिहाड़ जेल में जल्द ही दो एक्स-रे आधारित मानव शरीर स्कैनर होंगे, जो जेल परिसर के अंदर अवैध वस्तुओं और गैजेट्स की घुसपैठ को रोक सकते हैं।
कैदियों द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग एक गंभीर चिंता का विषय है। हालांकि, उपयुक्त तकनीक के उपयोग से इससे निपटा जा सकता है।गोयल ने कहा कि वे जेल परिसर के अंदर तीन नए टावर स्थापित कर रहे हैं, जो मोबाइल सिग्नल को सीमित कर देंगे।
(आईएएनएस)
Created On :   8 Jan 2022 4:00 PM IST