छह एटीएम से 20 लाख रुपये किए गबन, 3 गिरफ्तार

20 lakh embezzlement from six ATMs, 3 arrested
छह एटीएम से 20 लाख रुपये किए गबन, 3 गिरफ्तार
छह एटीएम से 20 लाख रुपये किए गबन, 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। छह बैंक एटीएम से लगभग 20 लाख रुपये गबन करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो वैन कस्टोडियन हैं। एक निजी कंपनी के कर्मचारी के तौर पर ये इन एटीएम में कैश भरा करते थे। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अब तक 6.69 लाख रुपये गबन की राशि बरामद कर लिए गए हैं और चार अन्यों की तलाश जारी है।

पुलिस ने आगे कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अनुराग सिंह राजावत और वीरेंद्र सिंह ने जुए में पैसा गंवाने के बाद पैसे का गबन करने का फैसला लिया। उनके साथी रोहित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके खाते में 3.5 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।

ऑडिट के दौरान जब आईसीआईसीआई के छह एटीएम में 20,07,300 रुपये की कमी पाई गई तो ओखला ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि अनुराग के बैंक खाते से 2.34 लाख रुपये और वीरेंद्र के खाते से 66,000 हजार जब्त किए गए हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   26 Aug 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story