2009 बैच के UPSC टॉपर और पूर्व IAS शाह फैसल नौकरशाह के रुप में अपनी वापसी के दिए संकेत!

2009 batch UPSC topper and former IAS officer Shah Faesal hints at his return as a bureaucrat!
2009 बैच के UPSC टॉपर और पूर्व IAS शाह फैसल नौकरशाह के रुप में अपनी वापसी के दिए संकेत!
नौकरशाह से राजनेता बने 2009 बैच के UPSC टॉपर और पूर्व IAS शाह फैसल नौकरशाह के रुप में अपनी वापसी के दिए संकेत!
हाईलाइट
  • शाह फैसल ने 2019 में राजनीतिक पार्टी बनाई थी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शाह फैसल जम्मू-कश्मीर के पहले UPSC टॉपर और पूर्व IAS अधिकारी थे। शाह फैसल ने सरकारी सेवा से इस्तीफा देने के तीन साल बाद एक बार फिर नौकरशाह के रुप में वापस होने का मन बना लिया है। गौरतस है कि शाह फैसल साल 2019 के जनवरी माह में देश में बढ़ती असहिष्णुता का कारण बताते हुऐ सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब उन्होंने ट्वीट कर के कहा है कि वह फिर से नई शुरुआत के लिए उत्साहित हैं।

पूर्व IAS शाह फैसल ने सोशल मीडिया पर कहा " मेरे जीवन के 8 महीने ( जनवरी 2019 से अगस्त 2019) इतने भारी रहे कि मैं लगभग खत्म ही हो गया था। एक कल्पना का पीछा करते हुए मैंने वह सब कुछ खो दिया जो मैंने बनाया था। काम, मित्र, प्रतिष्ठा सार्वजनिक साख सब। लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी, मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया।

शाह फैसल लिखते हैं, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं अपने तरफ से कि गई गलती को सुधारुंगा। मेरे जीवन का एक हिस्सा उन 8 महीनों की यादों से थका हुआ है और मैं उस यादों को मिटाना चाहता हुँ काफी कुछ मिट चुका है, बाकी समय मिटा देगा। पूर्व IAS ने कहा असफलताएं हमें मजबूत बनाती है।

अतीत की छाया से परे एक सुंदर दुनिया है। उन्होनें कहा आने वाले अगले महीने मैं 39 साल का हो रहे हूं और फिर से शुरुआत के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। आप को बताते चले कि 2019 में उन्होंने सिविल सर्विसेज की नौकरी छोड़ने के बाद इन्होनें मार्च 2019 में अपनी नई क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी बनाई थी। 

इस नाम से बनाई थी राजनीतिक पार्टी

गौरतलब है कि शाह फैसल साल 2009 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप किया था। शाह साल 2019 में काफी चर्चा में आए थे। जब इन्होंने देश में बढ़ती असहिष्णुता को लेकर अपनी नौकरी  छोड़ दी थी। शाह फैसल जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे हत्याओं को गंभीरता न लेने के कारण सरकार से नाराज चल रहे थे।

हालांकि सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। फिर मार्च 2019 में शाह फैसल ने खुद की नई पार्टी जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट नाम से बनाई थी। फैसल ने विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि अचानक उनका हदय परिवर्तन ने सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखने है कि कब फैसल अपनी सेवा में लौटते हैं।

Created On :   28 April 2022 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story